????मददगार???? जब वापस मिला रास्ते में गिरा मोबाइल, यातायात पुलिस कर्मी की सक्रियता के कारण प्राइवेट कर्मी को मिला खोया मोबाइल, मोबाइल पाकर खिला चेहरा

????मददगार????

जब वापस मिला रास्ते में गिरा मोबाइल, यातायात पुलिस कर्मी की सक्रियता के कारण प्राइवेट कर्मी को मिला खोया मोबाइल, मोबाइल पाकर खिला चेहरा

Oplus_131072

कटनी। जबलपुर निवासी एक युवक रोज की तरह आज भी ट्रेन से उतरने के बाद ऑटो में बैठकर अपने कार्य स्थल चंदक हॉस्पिटल पहुंचा। अस्पताल पहुंचने के बाद जब उसने जेब में हाथ डाला तो उसका मोबाइल गायब था। अचानक मोबाइल गायब देख उसके होश उड़ गए। छोटी सी कमाई से अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले युवक के मोबाइल का खो जाना कोई छोटी बात नहीं थी इसलिए वह परेशान होकर इधर-उधर मोबाइल ढूंढने लगा। मोबाइल की तलाश करते हुए जब उसने किसी दूसरे व्यक्ति के फोन से अपने नंबर पर फोन किया तो सामने से यातायात कर्मी ने उसे मिशन चौक आकर अपना मोबाइल ले जाने की बात कही और यह सुनते ही उसका चेहरा खिल उठा।

इस पूरे घटनाक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे ने बताया कि जबलपुर अधारताल निवासी लगभग 50 वर्षीय सीमियोन पिता गेब्रियल रोज की तरह सुबह लगभग 7 बजे ट्रेन से उतरने के बाद ऑटो में बैठकर स्टेशन से चांडक हॉस्पिटल जा रहा था। इसी बीच रास्ते में उसका मोबाइल गिर गया जो की यातायात थाने में पदस्थ आकाश मनोज द्विवेदी को मिला। मिशन चौक पर लावारिस अवस्था में मिले मोबाइल को आरक्षक ने अपने पास सुरक्षित रख लिया और इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी। इसी बीच जब मोबाइल की घंटी बजी तो उसने फोन उठाते हुए मोबाइल के गिरे होने की जानकारी कॉलर को दी। पूरी तरह जांच पड़ताल के बाद मोबाइल के मालिक को उसका मोबाइल सुरक्षित लौटा दिया गया है। थाना प्रभारी श्री पांडे ने कहा कि यातायात पुलिस हमेशा ही लोगों की मदद के लिए तत्पर रहती है सक्रियता बरसते हुए लगातार कार्य किए जाते हैं यदि रास्ते में इस तरह की कोई भी घटना या संदीप अवस्था प्रतीत हो तो तत्काल ही आसपास मौजूद यातायात कर्मी को आवश्यक रूप से प्रदान करें।

????मददगार????
जब वापस मिला रास्ते में गिरा मोबाइल, यातायात पुलिस कर्मी की सक्रियता के कारण प्राइवेट कर्मी को मिला खोया मोबाइल, मोबाइल पाकर खिला चेहरा

कटनी। जबलपुर निवासी एक युवक रोज की तरह आज भी ट्रेन से उतरने के बाद ऑटो में बैठकर अपने कार्य स्थल चंदक हॉस्पिटल पहुंचा। अस्पताल पहुंचने के बाद जब उसने जेब में हाथ डाला तो उसका मोबाइल गायब था। अचानक मोबाइल गायब देख उसके होश उड़ गए। छोटी सी कमाई से अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले युवक के मोबाइल का खो जाना कोई छोटी बात नहीं थी इसलिए वह परेशान होकर इधर-उधर मोबाइल ढूंढने लगा। मोबाइल की तलाश करते हुए जब उसने किसी दूसरे व्यक्ति के फोन से अपने नंबर पर फोन किया तो सामने से यातायात कर्मी ने उसे मिशन चौक आकर अपना मोबाइल ले जाने की बात कही और यह सुनते ही उसका चेहरा खिल उठा।
इस पूरे घटनाक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे ने बताया कि जबलपुर अधारताल निवासी लगभग 50 वर्षीय सीमियोन पिता गेब्रियल रोज की तरह सुबह लगभग 7 बजे ट्रेन से उतरने के बाद ऑटो में बैठकर स्टेशन से चांडक हॉस्पिटल जा रहा था। इसी बीच रास्ते में उसका मोबाइल गिर गया जो की यातायात थाने में पदस्थ आकाश मनोज द्विवेदी को मिला। मिशन चौक पर लावारिस अवस्था में मिले मोबाइल को आरक्षक ने अपने पास सुरक्षित रख लिया और इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी। इसी बीच जब मोबाइल की घंटी बजी तो उसने फोन उठाते हुए मोबाइल के गिरे होने की जानकारी कॉलर को दी। पूरी तरह जांच पड़ताल के बाद मोबाइल के मालिक को उसका मोबाइल सुरक्षित लौटा दिया गया है। थाना प्रभारी श्री पांडे ने कहा कि यातायात पुलिस हमेशा ही लोगों की मदद के लिए तत्पर रहती है सक्रियता बरसते हुए लगातार कार्य किए जाते हैं यदि रास्ते में इस तरह की कोई भी घटना या संदीप अवस्था प्रतीत हो तो तत्काल ही आसपास मौजूद यातायात कर्मी को आवश्यक रूप से प्रदान करें।

Recent Post

माधवनगर के बड़े बुकी तक पहुंच रही पुलिस की जांच, 20 हजार मासिक वेतन पर युवकों को रखा, लगवाते थे करोड़ों का IPL सट्टा, 8 में से 6आरोपी कटनी के, लाखों रुपये का हिसाब, बैंक खातों, मोबाइल, लैपटॉप बरामद

कटनी बना ठगों का गढ़, सोने की मोहरों का जाल बिछाकर की जा रही ठगी, अब मुरैना के व्यापारी को ट्रांसपोर्टर नगर बाइपास के समीप जंगल में बनाया शिकार, एक माह में एक बाद एक तीन वारदातों से खलबली, पुलिस खाली हाथ

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित