????शराबियों का उत्सव????
शराब ठेकेदारों में ठनी, शराब की कीमतों में दे रहे छूट, चांडक चौक और बरगवां शराब दुकान में शराब के शौकीन मना रहे उत्सव, व्यापारिक प्रतिस्पर्धा का शौकीन उठा रहे फायदा

कटनी। दो शराब ठेकेदारों के बीच चल रही व्यापारिक प्रतिस्पर्धा शराब के शौकीनों के लिए उत्सव की तरह साबित हो रही है। बरगवां शराब दुकान के संचालक एवं चांडक चौक शराब दुकान के संचालक ने व्यापारिक प्रतिस्पर्धा के कारण शराब के दामों में भारी छूट देनी शुरू कर दी है। दोनों दुकानदारों के द्वारा दी जा रही छूट का फायदा सीधे तौर पर शराब के शौकीनों को मिल रहा है। आपको बता दें कि शराब ठेकेदारों ने यह छूट केवल बोतलों तक सीमित रखी है।
शराब के शौकीनों ने जानकारी देते हुए कहा कि व्यापारिक प्रतिस्पर्धा के कारण दोनों ही शराब ठेकेदारों ने अपनी दुकानों में शराब की बोतलों के दाम 200 से 300 रुपए तक कम कर दिए हैं। दाम में कमी आने के कारण शराब की शौकीन लोग अतिरिक्त खरीदारी कर आगे के लिए स्टॉक करने से भी चूक नहीं रहे। रविवार की शाम दोनों दुकानों पर शराब के शौकीनों की भीड़ लगी रही। जानकारों का कहना है कि यह प्रतिस्पर्धा आगे भी जारी रहेगी और इसका फायदा शराब के शौकीनों को मिलता रहेगा।
????शराबियों का उत्सव????
शराब ठेकेदारों में ठनी, शराब की कीमतों में दे रहे छूट, चांडक चौक और बरगवां शराब दुकान में शराब के शौकीन मना रहे उत्सव, व्यापारिक प्रतिस्पर्धा का शौकीन उठा रहे फायदा
कटनी। दो शराब ठेकेदारों के बीच चल रही व्यापारिक प्रतिस्पर्धा शराब के शौकीनों के लिए उत्सव की तरह साबित हो रही है। बरगवां शराब दुकान के संचालक एवं चांडक चौक शराब दुकान के संचालक ने व्यापारिक प्रतिस्पर्धा के कारण शराब के दामों में भारी छूट देनी शुरू कर दी है। दोनों दुकानदारों के द्वारा दी जा रही छूट का फायदा सीधे तौर पर शराब के शौकीनों को मिल रहा है। आपको बता दें कि शराब ठेकेदारों ने यह छूट केवल बोतलों तक सीमित रखी है।
शराब के शौकीनों ने जानकारी देते हुए कहा कि व्यापारिक प्रतिस्पर्धा के कारण दोनों ही शराब ठेकेदारों ने अपनी दुकानों में शराब की बोतलों के दाम 200 से 300 रुपए तक कम कर दिए हैं। दाम में कमी आने के कारण शराब की शौकीन लोग अतिरिक्त खरीदारी कर आगे के लिए स्टॉक करने से भी चूक नहीं रहे। रविवार की शाम दोनों दुकानों पर शराब के शौकीनों की भीड़ लगी रही। जानकारों का कहना है कि यह प्रतिस्पर्धा आगे भी जारी रहेगी और इसका फायदा शराब के शौकीनों को मिलता रहेगा।