????तुम पर है नजर????
अगर किसी अपराध में तुम्हारा नाम आया न बाबू तो सोच लेना, स्लिमनाबाद थाना प्रभारी ने शातिर अपराधियों को फटकारा, थाने में बुलाकर पूछा जीविकोपार्जन का तरीका

कटनी। तुम यह मत समझना कि पुलिस को तुम्हारे बारे में कोई जानकारी नहीं। अगर दूर-दूर तक भी किसी अपराध में तुम्हारा नाम आया न बाबू तो फिर सोच लेना क्या हाल होगा तुम्हारा। कुछ इस तरह के हिदायती लहजे में स्लिमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने आज थाने में थाना क्षेत्र के नाम जड़ गुंडे बदमाशों को बुलाकर फटकार लगाई।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देश पर गुंडे बदमाशों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए क्षेत्र की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, स्लीमनाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में स्लिमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने आज थाना क्षेत्र के नामजद गुंडे बदमाशों की थाने में क्लास लगाई। शातिर बदमाशों को हिदायत देते हुए थाना प्रभारी श्री दहिया ने वर्तमान में उनके जीविकोपार्जन का तरीका पूछा एवं उन्हें अपराध का रास्ता त्याग कर सामान्य जीवन जीने की सलाह दी।
????तुम पर है नजर????
अगर किसी अपराध में तुम्हारा नाम आया न बाबू तो सोच लेना, स्लिमनाबाद थाना प्रभारी ने शातिर अपराधियों को फटकारा, थाने में बुलाकर पूछा जीविकोपार्जन का तरीका
कटनी। तुम यह मत समझना कि पुलिस को तुम्हारे बारे में कोई जानकारी नहीं। अगर दूर-दूर तक भी किसी अपराध में तुम्हारा नाम आया न बाबू तो फिर सोच लेना क्या हाल होगा तुम्हारा। कुछ इस तरह के हिदायती लहजे में स्लिमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने आज थाने में थाना क्षेत्र के नाम जड़ गुंडे बदमाशों को बुलाकर फटकार लगाई।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देश पर गुंडे बदमाशों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए क्षेत्र की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, स्लीमनाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में स्लिमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने आज थाना क्षेत्र के नामजद गुंडे बदमाशों की थाने में क्लास लगाई। शातिर बदमाशों को हिदायत देते हुए थाना प्रभारी श्री दहिया ने वर्तमान में उनके जीविकोपार्जन का तरीका पूछा एवं उन्हें अपराध का रास्ता त्याग कर सामान्य जीवन जीने की सलाह दी।
