????सब गोलमाल है????
तबादला होने क़े बाबजूद नान प्रबंधक देवेंद्र तिवारी ने बैक डेट पर किया मिल को ब्लेक लिस्ट, भ्रष्टाचार की शिकायत करने वाले मिलर से निकाली खुन्नस, नए प्रबंध को अब तक नहीं सौंपा पदभार, तबादला रुकवाने लगा रहे जुगाड़

कटनी । बिगत दिनों माधव नगर क्षेत्र के एक मिलर्स ने नॉन कार्यालय में हो रहें भ्रष्टाचार की शिकायत करना नॉन कार्यालय के अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों और यहां तक की आपरेटरों को रास नहीं आया। एक तरफा कार्यवाही करते हुए भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे नान प्रबंधक देवेंद्र तिवारी ने स्थानांतरण हो जाने के बाद शिकायत करने वाले मिलर को ब्लैक लिस्टेड कर दिया।
इस कार्यवाही के बाद मिलर लगातार नॉन अधिकारियों से संपर्क कर रहा है लेकिन इस कार्यवाही के संबंध में कोई जवाब उसे नहीं दिया जा रहा।
आप को बता दें कि माधव नगर स्थित आयकर विभाग के पास अमर पंजबानी जय जगदंबा मिल संचालित करते है। विगत दिनों अमर ने कटनी जिले में मप्र स्टेट सिविल सप्लाई कार्पो लिमिटेड जिला प्रबंधन के पद पर पदस्थ देवेन्द्र तिवारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत खाद्य मंत्री से की थी। शिकायत के बाद एक जांच दल वेयरहाउस की जांच करने पहुंचा था। 22 नवंबर को भोपाल मुख्यालय द्वारा कटनी में पदस्थ नान प्रबंधक देवेंद्र तिवारी को कटनी से हटाकर भोपाल अटैच करने के आदेश जारी किए गए। बताया जाता है कि शिकायत के बाद स्थानांतरण आदेश जारी होते ही नान प्रबंधक देवेंद्र तिवारी शिकायतकर्ता अमर पंजवानी को ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी में जुट गए। नान प्रबंधक श्री तिवारी ने 25 नवंबर को जय जगदंबा को ब्लैक लिस्ट करने के आदेश जारी किए।

आज तक नहीं छोड़ा पद
विभागीय सूत्रों के मुताबिक भोपाल मुख्यालय से स्थानांतरण आदेश आने के बावजूद कटनी में पदस्थ रहे नान प्रबंधक देवेंद्र तिवारी ने नए प्रबंधक को कार्यभार नहीं सौंपा है। बिना कार्यभार सौंपे वे अब अपना स्थानांतरण रुकवाने के प्रयास में जुट गए हैं।।अमर पंजवानी का कहना है, कि सीएमआर के प्रत्येक लॉट पर उनके द्वारा अवैध रूपये की मांग की जा रही थी। उनकी मांग पूरी नहीं करने के कारण कम्यूटर ऑपरेटर अजय परिहार द्वारा विगत कई दिनों से चावल जमा करने सीडीओ जारी नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण उनका मिलिंग कार्य प्रभावित हो रहा है। अमर का कहना है कि चावल जमा करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर तक है, जबकि उसके द्वारा 22 नवंबर से लगातार चावल जमा करने के लिए विभाग में चक्कर लगाए जा रहे हैं। बार-बार विभागीय अधिकारियों से संपर्क करने के बावजूद उन्हें अब तक चावल जमा करने के लिए विभाग के द्वारा पर्ची प्रदान नहीं की गई। नान प्रबंधक श्री तिवारी एवं उनके सहयोगियों के द्वारा लगातार परेशान करते हुए अवैध रूप से रूपयों की मांग की जा रही है।
विवादों से पुराना नाता
अमर ने बताया कि नॉन आफिस में कार्यरत देवेन्द्र तिवारी पूर्व में रीवा जिले में पदस्थ थे। इस दौरान ट्रांसर्पोटेशन और मिलर्स को अवैध भुगतान करने के आरोप इन पर लग चुके है। मूख्यालय को इस पूरे मामले की जानकारी लगी थी। जिसके बाद उन्हें सस्पेड कर दिया गया था।

टारगेट कर रहे साहब
अमर पंजवानी ने आरोप लगाया है कि जिस दिन उनके मिल में नॉन कार्यालय की टीम द्वारा छापेमार कार्यवाही की गई l उस दौरान अन्य मिलो क़े लाट जमा करना भी बाकी था, लेकिन कार्यवाही सिर्फ उन पर करते हुए उन्हें ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया। अमर पंजवानी का यह भी अरोप है कि बीते 22 नवंबर को देवेन्द्र तिवारी को लाईन अटैच करते हुए उन्हें मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है। उनके स्थान पर केएल शर्मा को प्रभार दिया गया है लेकिन देवेन्द्र तिवारी द्वारा अभी तक उन्हें कार्यभार नहीं सौंपा गया जिसके कारण कार्यालय के कार्य भी प्रभावित हो रहें है।
नान प्रबंधक देवेंद्र तिवारी का शिकायत क़े बाद मुख्यलय भोपाल से तबादला किया गया लेकिन ताबदले क़े बाबजूद भी उन्होंने अपना कार्यभार नये आये अधिकारी को नहीं सौपा इतना ही नहीं उन्होंने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए जय जगदम्बा मिल को बैक डेट पर पत्राचार करते हुए ब्लेक लिस्ट कर दिया, जिसका प्रमाण मिल संचालक ने मिडिया क़े समक्ष रखा है और उन पर कार्यबाही क़े लिए शिकायत भोपाल स्तर तक की है।
????सब गोलमाल है????
तबादला होने क़े बाबजूद नान प्रबंधक देवेंद्र तिवारी ने बैक डेट पर किया मिल को ब्लेक लिस्ट, भ्रष्टाचार की शिकायत करने वाले मिलर से निकाली खुन्नस, नए प्रबंध को अब तक नहीं सौंपा पदभार, तबादला रुकवाने लगा रहे जुगाड़
कटनी । बिगत दिनों माधव नगर क्षेत्र के एक मिलर्स ने नॉन कार्यालय में हो रहें भ्रष्टाचार की शिकायत करना नॉन कार्यालय के अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों और यहां तक की आपरेटरों को रास नहीं आया। एक तरफा कार्यवाही करते हुए भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे नान प्रबंधक देवेंद्र तिवारी ने स्थानांतरण हो जाने के बाद शिकायत करने वाले मिलर को ब्लैक लिस्टेड कर दिया।
इस कार्यवाही के बाद मिलर लगातार नॉन अधिकारियों से संपर्क कर रहा है लेकिन इस कार्यवाही के संबंध में कोई जवाब उसे नहीं दिया जा रहा।
आप को बता दें कि माधव नगर स्थित आयकर विभाग के पास अमर पंजबानी जय जगदंबा मिल संचालित करते है। विगत दिनों अमर ने कटनी जिले में मप्र स्टेट सिविल सप्लाई कार्पो लिमिटेड जिला प्रबंधन के पद पर पदस्थ देवेन्द्र तिवारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत खाद्य मंत्री से की थी। शिकायत के बाद एक जांच दल वेयरहाउस की जांच करने पहुंचा था। 22 नवंबर को भोपाल मुख्यालय द्वारा कटनी में पदस्थ नान प्रबंधक देवेंद्र तिवारी को कटनी से हटाकर भोपाल अटैच करने के आदेश जारी किए गए। बताया जाता है कि शिकायत के बाद स्थानांतरण आदेश जारी होते ही नान प्रबंधक देवेंद्र तिवारी शिकायतकर्ता अमर पंजवानी को ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी में जुट गए। नान प्रबंधक श्री तिवारी ने 25 नवंबर को जय जगदंबा को ब्लैक लिस्ट करने के आदेश जारी किए।
आज तक नहीं छोड़ा पद
विभागीय सूत्रों के मुताबिक भोपाल मुख्यालय से स्थानांतरण आदेश आने के बावजूद कटनी में पदस्थ रहे नान प्रबंधक देवेंद्र तिवारी ने नए प्रबंधक को कार्यभार नहीं सौंपा है। बिना कार्यभार सौंपे वे अब अपना स्थानांतरण रुकवाने के प्रयास में जुट गए हैं।।अमर पंजवानी का कहना है, कि सीएमआर के प्रत्येक लॉट पर उनके द्वारा अवैध रूपये की मांग की जा रही थी। उनकी मांग पूरी नहीं करने के कारण कम्यूटर ऑपरेटर अजय परिहार द्वारा विगत कई दिनों से चावल जमा करने सीडीओ जारी नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण उनका मिलिंग कार्य प्रभावित हो रहा है। अमर का कहना है कि चावल जमा करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर तक है, जबकि उसके द्वारा 22 नवंबर से लगातार चावल जमा करने के लिए विभाग में चक्कर लगाए जा रहे हैं। बार-बार विभागीय अधिकारियों से संपर्क करने के बावजूद उन्हें अब तक चावल जमा करने के लिए विभाग के द्वारा पर्ची प्रदान नहीं की गई। नान प्रबंधक श्री तिवारी एवं उनके सहयोगियों के द्वारा लगातार परेशान करते हुए अवैध रूप से रूपयों की मांग की जा रही है।
विवादों से पुराना नाता
अमर ने बताया कि नॉन आफिस में कार्यरत देवेन्द्र तिवारी पूर्व में रीवा जिले में पदस्थ थे। इस दौरान ट्रांसर्पोटेशन और मिलर्स को अवैध भुगतान करने के आरोप इन पर लग चुके है। मूख्यालय को इस पूरे मामले की जानकारी लगी थी। जिसके बाद उन्हें सस्पेड कर दिया गया था।
टारगेट कर रहे साहब
अमर पंजवानी ने आरोप लगाया है कि जिस दिन उनके मिल में नॉन कार्यालय की टीम द्वारा छापेमार कार्यवाही की गई l उस दौरान अन्य मिलो क़े लाट जमा करना भी बाकी था, लेकिन कार्यवाही सिर्फ उन पर करते हुए उन्हें ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया। अमर पंजवानी का यह भी अरोप है कि बीते 22 नवंबर को देवेन्द्र तिवारी को लाईन अटैच करते हुए उन्हें मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है। उनके स्थान पर केएल शर्मा को प्रभार दिया गया है लेकिन देवेन्द्र तिवारी द्वारा अभी तक उन्हें कार्यभार नहीं सौंपा गया जिसके कारण कार्यालय के कार्य भी प्रभावित हो रहें है।
नान प्रबंधक देवेंद्र तिवारी का शिकायत क़े बाद मुख्यलय भोपाल से तबादला किया गया लेकिन ताबदले क़े बाबजूद भी उन्होंने अपना कार्यभार नये आये अधिकारी को नहीं सौपा इतना ही नहीं उन्होंने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए जय जगदम्बा मिल को बैक डेट पर पत्राचार करते हुए ब्लेक लिस्ट कर दिया, जिसका प्रमाण मिल संचालक ने मिडिया क़े समक्ष रखा है और उन पर कार्यबाही क़े लिए शिकायत भोपाल स्तर तक की है।