????दिवाली दिल से???? जरूरतमंद बच्चों के बीच दिवाली का उपहार लेकर पहुंचे कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसायटी के सदस्य, जुहली जुहला, मुंहास में बच्चों को उपहार स्वरूप भेंट की मिठाइयां पटाखे और वस्त्र सहित अन्य सामान, उपहार पाकर खिले चेहरे

????दिवाली दिल से????

जरूरतमंद बच्चों के बीच दिवाली का उपहार लेकर पहुंचे कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसायटी के सदस्य, जुहली जुहला, मुंहास में बच्चों को  उपहार स्वरूप भेंट की मिठाइयां पटाखे और वस्त्र सहित अन्य सामान, उपहार पाकर खिले चेहरे

Oplus_131072

 

कटनी। जरूरतमंद बच्चों की दिवाली को रोशन करने के लिए कटनी वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य पिछले कई वर्षों से लगातार बच्चों को उपहार स्वरूप सामग्रियां प्रदान करने उनके बीच पहुंच रही है। इसी क्रम में कटनी ब्लड डोनर एवं वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य गत दिवस जुहला जूहली एवं मुहास गांव में जरूरतमंद बच्चों के बीच ढेर सारे उपहार लेकर पहुंचे। दिवाली पर आओ मिलकर बांटे खुशियां के उद्देश्य को चरितार्थ करते हुए संगठन के सदस्यों ने बच्चों को ढेर सारे उपहार प्रदान कर उनकी दिवाली रोशन कर दी।

कटनी ब्लड डोनर एवं वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष समाजसेवी टीनू सचदेवा ने कहा कि दीपावली के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसायटी (रजि.) के सभी सदस्य जरूरतमंदों के बीच जाकर खुशियां बाट रहे हैं। जरूरतमंद बच्चों के बीच दिवाली की खुशियां बांटते हुए खिलौने, मिठाई, कपड़े, पटाखे, बिस्किट, नमकीन एवं अन्य जरूरत की  वस्तु भेंट की जा रही है। इसी क्रम में गत दिवस जुहला जूहली एवं मुहास गांव में जरूरतमंद बच्चों को ढेर सारे उपहार भेंट किए गए। दीपावली के अवसर पर उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खिले हुए थे। इस दौरान मुख्य रूप से अध्यक्ष टीनू सचदेवा, अखिलेश पुरवार, दयाल पोपटानी, शंकर साधवानी, राज सोनी, रौनक खंडेलवाल, अंकित बिलैया, प्रदीप मिश्रा, गौरव नागवानी, मंजू शर्मा, आतिश खंपरिया, पुरु सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

????दिवाली दिल से????
जरूरतमंद बच्चों के बीच दिवाली का उपहार लेकर पहुंचे कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसायटी के सदस्य, जुहली जुहला, मुंहास में बच्चों को उपहार स्वरूप भेंट की मिठाइयां पटाखे और वस्त्र सहित अन्य सामान, उपहार पाकर खिले चेहरे

कटनी। जरूरतमंद बच्चों की दिवाली को रोशन करने के लिए कटनी वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य पिछले कई वर्षों से लगातार बच्चों को उपहार स्वरूप सामग्रियां प्रदान करने उनके बीच पहुंच रही है। इसी क्रम में कटनी ब्लड डोनर एवं वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य गत दिवस जुहला जूहली एवं मुहास गांव में जरूरतमंद बच्चों के बीच ढेर सारे उपहार लेकर पहुंचे। दिवाली पर आओ मिलकर बांटे खुशियां के उद्देश्य को चरितार्थ करते हुए संगठन के सदस्यों ने बच्चों को ढेर सारे उपहार प्रदान कर उनकी दिवाली रोशन कर दी।
कटनी ब्लड डोनर एवं वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष समाजसेवी टीनू सचदेवा ने कहा कि दीपावली के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसायटी (रजि.) के सभी सदस्य जरूरतमंदों के बीच जाकर खुशियां बाट रहे हैं। जरूरतमंद बच्चों के बीच दिवाली की खुशियां बांटते हुए खिलौने, मिठाई, कपड़े, पटाखे, बिस्किट, नमकीन एवं अन्य जरूरत की वस्तु भेंट की जा रही है। इसी क्रम में गत दिवस जुहला जूहली एवं मुहास गांव में जरूरतमंद बच्चों को ढेर सारे उपहार भेंट किए गए। दीपावली के अवसर पर उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खिले हुए थे। इस दौरान मुख्य रूप से अध्यक्ष टीनू सचदेवा, अखिलेश पुरवार, दयाल पोपटानी, शंकर साधवानी, राज सोनी, रौनक खंडेलवाल, अंकित बिलैया, प्रदीप मिश्रा, गौरव नागवानी, मंजू शर्मा, आतिश खंपरिया, पुरु सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Recent Post

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित