????गड़बड़झाला???? जिस जमीन पर मेरा और मेरे परिवार का हक उसपर अवैध कारोबारी की नजर, कमिश्नर कोर्ट के आदेश भी नहीं मानता कब्जेदार, मेरी जमीन वापस दिलाओ सरकार, मामला माधव नगर के सीट क्रमांक 8 के प्लाट नंबर 292 का

????गड़बड़झाला????

जिस जमीन पर मेरा और मेरे परिवार का हक उसपर अवैध कारोबारी की नजर, कमिश्नर कोर्ट के आदेश भी नहीं मानता कब्जेदार, मेरी जमीन वापस दिलाओ सरकार, मामला माधव नगर के सीट क्रमांक 8 के प्लाट नंबर 292 का

Oplus_131072

 

कटनी। माधव नगर के सीट क्रमांक 8 के प्लाट नंबर 292 को लेकर चल रही खींचतान में अब एक नया मोड़ आ गया है। माधव नगर निवासी 50 वर्षीय हरीश कुमार उदासी पिता सुंदरलाल उदासी ने कहा की शासन ने उसकी दादी देवी बाई को 1978 में 1800 वर्ग फुट जो जमीन प्रदान की थी उस जमीन पर क्षेत्र के ही अवैध गतिविधियों में लिप्त रहने वाले ईश्वर दास छाबड़ा और उसके पुत्र ने कब्जा कर रखा है। ईश्वर दास छाबड़ा एवं उसके पुत्र के द्वारा इस जमीन को हथियाना के लिए तरह-तरह के षड्यंत्र रचे गए। 1800 वर्ग फुट जमीन के विवाद का मामला एक के बाद एक प्रभारी पुनर्वास अधिकारी कटनी के अलावा अतिरिक्त आयुक्त जबलपुर संभाग एवं कार्यालय कमिश्नर जबलपुर में भी चला। सभी सक्षम न्यायालयों ने हरेश कुमार उदासी को ही जमीन का एकमात्र स्वामी होना पाया और उसके पक्ष में आदेश भी जारी किया। लेकिन इतना सब होने के बावजूद अवैध कब्जाधारी ईश्वर दास छाबड़ा एवं उसका पुत्र जमीन के इस टुकड़े को छोड़ने को तैयार नहीं। आखिर छोड़ें भी तो कैसे जमीन का यह टुकड़ा वर्तमान में बेशकीमती जो हो चुका है। जमीन को हथियाना के लिए आज भी अवैध कब्जाधारियों के द्वारा यहां वहां झूठी शिकायतें करते हुए जमीन के वास्तविक मलिक को परेशान किया जा रहा है।

हेराफेरी एक मात्र पेशा

हरेश कुमार उदासी ने जमीन के दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए कहा कि हालात इस कदर है कि मैं अपनी जमीन पाने के लिए ही दर दर की ठोकरे खाता फिर रहा हूं। ईश्वर दास छाबड़ा कोई सामान्य व्यक्ति नहीं इनका नाम हमेशा ही हेरा फेरी के कामों में उजागर होता रहता है। सूत्रों के मुताबिक लगभग 6 माह पूर्व चोरी का सोना रखने के मामले में ईश्वर दास छाबड़ा एवं उसके परिवार के अन्य सदस्यों को कटनी जिले के बाहर से आई पुलिस ने घर से उठा लिया था। बाद में किसी तरह लाखों का लेनदेन कर उक्त लोगों ने मामले को किसी तरह ठंडा कराया। हरेश ने कहा की जिनका एकमात्र पैसा ही हेराफेरी हो तो वे फिर अपनी फितरत से बाज आए भी तो कैसे। यही वजह है कि उक्त लोगों ने मेरी जमीन को हथियाकर मुझे परेशान करना शुरू कर दिया है।

मदद की गुहार

बाबा नारायण शाह वार्ड स्थित सीट नंबर 8 के प्लाट नंबर 292 के 1800 वर्ग फुट जमीन के मालिक हरेश उदासी ने कहा की मेरे पक्ष में कमिश्नर कोर्ट जबलपुर ने भी आदेश कर दिया और मुझे ही उस जमीन का मालिक घोषित किया लेकिन उसके बावजूद यहां पर ईश्वर दास छाबड़ा ने कब्जा कर रखा है। माधव नगर थाने में भी ईश्वर दास ने मेरे खिलाफ झूठी शिकायत की पुलिस ने जब मेरे दस्तावेज देखे तो उन्हें सच्चाई जानने में जरा भी देर नहीं लगी। हरेश ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि मेरे साथ हो रहे इस अन्याय के खिलाफ अति शीघ्र कार्यवाही करके मुझे वह मेरे परिवार को इस शोषण से मुक्त कराएं।

????गड़बड़झाला????
जिस जमीन पर मेरा और मेरे परिवार का हक उसपर अवैध कारोबारी की नजर, कमिश्नर कोर्ट के आदेश भी नहीं मानता कब्जेदार, मेरी जमीन वापस दिलाओ सरकार, मामला माधव नगर के सीट क्रमांक 8 के प्लाट नंबर 292 का

कटनी। माधव नगर के सीट क्रमांक 8 के प्लाट नंबर 292 को लेकर चल रही खींचतान में अब एक नया मोड़ आ गया है। माधव नगर निवासी 50 वर्षीय हरीश कुमार उदासी पिता सुंदरलाल उदासी ने कहा की शासन ने उसकी दादी देवी बाई को 1978 में 1800 वर्ग फुट जो जमीन प्रदान की थी उस जमीन पर क्षेत्र के ही अवैध गतिविधियों में लिप्त रहने वाले ईश्वर दास छाबड़ा और उसके पुत्र ने कब्जा कर रखा है। ईश्वर दास छाबड़ा एवं उसके पुत्र के द्वारा इस जमीन को हथियाना के लिए तरह-तरह के षड्यंत्र रचे गए। 1800 वर्ग फुट जमीन के विवाद का मामला एक के बाद एक प्रभारी पुनर्वास अधिकारी कटनी के अलावा अतिरिक्त आयुक्त जबलपुर संभाग एवं कार्यालय कमिश्नर जबलपुर में भी चला। सभी सक्षम न्यायालयों ने हरेश कुमार उदासी को ही जमीन का एकमात्र स्वामी होना पाया और उसके पक्ष में आदेश भी जारी किया। लेकिन इतना सब होने के बावजूद अवैध कब्जाधारी ईश्वर दास छाबड़ा एवं उसका पुत्र जमीन के इस टुकड़े को छोड़ने को तैयार नहीं। आखिर छोड़ें भी तो कैसे जमीन का यह टुकड़ा वर्तमान में बेशकीमती जो हो चुका है। जमीन को हथियाना के लिए आज भी अवैध कब्जाधारियों के द्वारा यहां वहां झूठी शिकायतें करते हुए जमीन के वास्तविक मलिक को परेशान किया जा रहा है।
हेराफेरी एक मात्र पेशा
हरेश कुमार उदासी ने जमीन के दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए कहा कि हालात इस कदर है कि मैं अपनी जमीन पाने के लिए ही दर दर की ठोकरे खाता फिर रहा हूं। ईश्वर दास छाबड़ा कोई सामान्य व्यक्ति नहीं इनका नाम हमेशा ही हेरा फेरी के कामों में उजागर होता रहता है। सूत्रों के मुताबिक लगभग 6 माह पूर्व चोरी का सोना रखने के मामले में ईश्वर दास छाबड़ा एवं उसके परिवार के अन्य सदस्यों को कटनी जिले के बाहर से आई पुलिस ने घर से उठा लिया था। बाद में किसी तरह लाखों का लेनदेन कर उक्त लोगों ने मामले को किसी तरह ठंडा कराया। हरेश ने कहा की जिनका एकमात्र पैसा ही हेराफेरी हो तो वे फिर अपनी फितरत से बाज आए भी तो कैसे। यही वजह है कि उक्त लोगों ने मेरी जमीन को हथियाकर मुझे परेशान करना शुरू कर दिया है।
मदद की गुहार
बाबा नारायण शाह वार्ड स्थित सीट नंबर 8 के प्लाट नंबर 292 के 1800 वर्ग फुट जमीन के मालिक हरेश उदासी ने कहा की मेरे पक्ष में कमिश्नर कोर्ट जबलपुर ने भी आदेश कर दिया और मुझे ही उस जमीन का मालिक घोषित किया लेकिन उसके बावजूद यहां पर ईश्वर दास छाबड़ा ने कब्जा कर रखा है। माधव नगर थाने में भी ईश्वर दास ने मेरे खिलाफ झूठी शिकायत की पुलिस ने जब मेरे दस्तावेज देखे तो उन्हें सच्चाई जानने में जरा भी देर नहीं लगी। हरेश ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि मेरे साथ हो रहे इस अन्याय के खिलाफ अति शीघ्र कार्यवाही करके मुझे वह मेरे परिवार को इस शोषण से मुक्त कराएं।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

996 परीक्षार्थियों ने दी पीएससी की परीक्षा, गर्ल्स कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, उत्कृष्ट विद्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई परीक्षा, सीएसपी और थाना प्रभारी ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा