????गड़बड़झाला????
अतिथि शिक्षक भर्ती में हुए गोल-माल की सुनवाई करने बरही पहुँचे बीईओ, राजनीति विषय मे कूटनीति कर महिला अतिथि कर दी भर्ती, संकुल प्राचार्य के क्रिया-कलापो की खुल रही पोल
कटनी। अतिथि शिक्षक भर्ती में मनमानी करने का आरोप झेल रहे कटनी जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संकुल केंद्र बरही के प्रभारी प्राचार्य रामचरित द्विवेदी का एक और कारनामा सुर्खियों में है। इस बार राजनीति विषय के अतिथि शिक्षक की भर्ती में प्रभारी प्राचार्य की राजनीतिक छवि उजागर हुई है। राजनीति विषय मे यहां 2 साल से रोशन साहू अतिथि शिक्षक के रूप में सेवाएं दे रहे है, वाबजूद इसके 2 दिन पूर्व कूटनीतिक तरीके से अनुपमा द्विवेदी को राजनीति विषय मे ज्वाइन करा दिया गया है, जबकि कक्षा 11 वी और 12 में राजनीति विषय के 2 ही कालखंड है और इस विषय मे दोनों कक्षाओं में लगभग 70 विद्यार्थी ही अध्ययन कर रहे है। पहले से ही राजनीति विषय के पदस्थ शिक्षक राजनीति विषय पढा रहे है, अब इसी विषय की दूसरी अतिथि कौन सी राजनीति पढाएंगी, यह विचारणीय है। आरोप यह भी है कि यहां अर्थशात्र विषय का पद खाली है, लेकिन इस विषय वाले को ज्वॉइन ही नही कराया गया। शुक्रवार को अतिथि शिक्षक भर्ती में हुई शिकायतों का निराकरण करने के लिए विशेष जनसुनवाई करने ब्लाक शिक्षा अधिकारी पहुँचे हुए थे, जिन्होंने अपने प्रयास से 8 में से 4 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण करा दिया है। इस दौरान पीड़ितों ने प्राचार्य की कार्यशैली पर खूब आरोप मढ़े।
रिश्तेदारी निभाने का आरोप
सूत्र बताते है कि राजनीति विषय की जिस अतिथि शिक्षक को स्कूल में आमद कराई गई है, उनका नाता यहां रेगुलर अध्यापन करा रहे एक शिक्षक से है, दोनों रिश्ते में भाई-बहन है, ऐसे में रिश्तेदारी निभाते हुए शासन की नियम-कानून को रौदते हुए यहां मनमानी चरम पर है। बहरहाल मामले की जांच होने के बाद ही प्रभारी प्राचार्य रामचरित द्विवेदी के चरित्र का सही पता चल पाएगा। उल्लेखनीय है कि अतिथि शिक्षक भर्ती में मनमानी करने के मामले की दर्जनभर शिकायते जिला शिक्षा अधिकारी, कलेक्टर कटनी से लेकर सीएम हेल्पलाइन में लंबित होने पर ब्लाक शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्य की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए शुक्रवार को स्कूल कार्यालय जन सुनवाई का आयोजन किया गया, जिसमे प्राचार्य की कार्यशैली से पीड़ितों ने जमकर आरोप लगाए है। पीड़ित सुरेंद्र चतुर्वेदी, पूर्णिमा निगम पिपरियाकलां, आरती पटेल, राकेश बुनकर आदि की शिकायतों का निराकरण कराने का प्रयास किया गया।
ब्यौहारी से 4 दिन से आती रही पीड़िता
ब्यौहारी की रहने वाली पीड़िता आरती पटेल ने आरोप लगाया कि हिंदी विषय के लिए उसे हायर सेकंडरी स्कूल बरही एलाट मिला, 4 दिन तक प्राचार्य नियुक्ति के लिए भटकाते रहे और अब सीधे मना कर दिए और बोले कि मेरी जो मर्जी वही करूंगा।
इधर कम अंक वाले की नियुक्ति
राकेश बुनकर का आरोप था कि उसके साथ भी इसी तरह का अन्याय हुआ है, जबकि पिपरियाकलां की रहने वाली पीड़िता पूर्णिमा निगम ने आरोप मढ़ा की उससे कम अंक वाले को एक घण्टे पहले ही संकुल से ज्वाइन करा दिया गया, जबकि पात्र होने के बाद भी उसे रिजेक्ट कर दिया गया।
????गड़बड़झाला????
अतिथि शिक्षक भर्ती में हुए गोल-माल की सुनवाई करने बरही पहुँचे बीईओ, राजनीति विषय मे कूटनीति कर महिला अतिथि कर दी भर्ती, संकुल प्राचार्य के क्रिया-कलापो की खुल रही पोल
कटनी। अतिथि शिक्षक भर्ती में मनमानी करने का आरोप झेल रहे कटनी जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संकुल केंद्र बरही के प्रभारी प्राचार्य रामचरित द्विवेदी का एक और कारनामा सुर्खियों में है। इस बार राजनीति विषय के अतिथि शिक्षक की भर्ती में प्रभारी प्राचार्य की राजनीतिक छवि उजागर हुई है। राजनीति विषय मे यहां 2 साल से रोशन साहू अतिथि शिक्षक के रूप में सेवाएं दे रहे है, वाबजूद इसके 2 दिन पूर्व कूटनीतिक तरीके से अनुपमा द्विवेदी को राजनीति विषय मे ज्वाइन करा दिया गया है, जबकि कक्षा 11 वी और 12 में राजनीति विषय के 2 ही कालखंड है और इस विषय मे दोनों कक्षाओं में लगभग 70 विद्यार्थी ही अध्ययन कर रहे है। पहले से ही राजनीति विषय के पदस्थ शिक्षक राजनीति विषय पढा रहे है, अब इसी विषय की दूसरी अतिथि कौन सी राजनीति पढाएंगी, यह विचारणीय है। आरोप यह भी है कि यहां अर्थशात्र विषय का पद खाली है, लेकिन इस विषय वाले को ज्वॉइन ही नही कराया गया। शुक्रवार को अतिथि शिक्षक भर्ती में हुई शिकायतों का निराकरण करने के लिए विशेष जनसुनवाई करने ब्लाक शिक्षा अधिकारी पहुँचे हुए थे, जिन्होंने अपने प्रयास से 8 में से 4 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण करा दिया है। इस दौरान पीड़ितों ने प्राचार्य की कार्यशैली पर खूब आरोप मढ़े।
रिश्तेदारी निभाने का आरोप
सूत्र बताते है कि राजनीति विषय की जिस अतिथि शिक्षक को स्कूल में आमद कराई गई है, उनका नाता यहां रेगुलर अध्यापन करा रहे एक शिक्षक से है, दोनों रिश्ते में भाई-बहन है, ऐसे में रिश्तेदारी निभाते हुए शासन की नियम-कानून को रौदते हुए यहां मनमानी चरम पर है। बहरहाल मामले की जांच होने के बाद ही प्रभारी प्राचार्य रामचरित द्विवेदी के चरित्र का सही पता चल पाएगा। उल्लेखनीय है कि अतिथि शिक्षक भर्ती में मनमानी करने के मामले की दर्जनभर शिकायते जिला शिक्षा अधिकारी, कलेक्टर कटनी से लेकर सीएम हेल्पलाइन में लंबित होने पर ब्लाक शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्य की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए शुक्रवार को स्कूल कार्यालय जन सुनवाई का आयोजन किया गया, जिसमे प्राचार्य की कार्यशैली से पीड़ितों ने जमकर आरोप लगाए है। पीड़ित सुरेंद्र चतुर्वेदी, पूर्णिमा निगम पिपरियाकलां, आरती पटेल, राकेश बुनकर आदि की शिकायतों का निराकरण कराने का प्रयास किया गया।
ब्यौहारी से 4 दिन से आती रही पीड़िता
ब्यौहारी की रहने वाली पीड़िता आरती पटेल ने आरोप लगाया कि हिंदी विषय के लिए उसे हायर सेकंडरी स्कूल बरही एलाट मिला, 4 दिन तक प्राचार्य नियुक्ति के लिए भटकाते रहे और अब सीधे मना कर दिए और बोले कि मेरी जो मर्जी वही करूंगा।
इधर कम अंक वाले की नियुक्ति
राकेश बुनकर का आरोप था कि उसके साथ भी इसी तरह का अन्याय हुआ है, जबकि पिपरियाकलां की रहने वाली पीड़िता पूर्णिमा निगम ने आरोप मढ़ा की उससे कम अंक वाले को एक घण्टे पहले ही संकुल से ज्वाइन करा दिया गया, जबकि पात्र होने के बाद भी उसे रिजेक्ट कर दिया गया।
