????एक्शन में कलेक्टर????
सायबर तहसील के प्रकरणों के निराकरण में लेट लतीफी तहसीलदारों को पड़ी महंगी, कलेक्टर श्री यादव ने 2 तहसीलदारों और 6 नायब तहसीलदारों को थमाया नोटिस, पढ़े खबर किनको मिला नोटिस

कटनी। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने साईबर तहसील के प्रकरणों के निराकरण में विलंब के लिए दोषी दो तहसीलदारों और 6 नायब तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन सभी से तीन कार्यदिवस के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करनें के निर्देश दिए है।
इन तहसीलदारों को मिला नोटिस
कलेक्टर श्री यादव नें तहसीलदार कटनी नगर और तहसीलदार विजयराघवगढ़ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए उल्लेखित किया है कि कटनी नगर तहसील में आर.सी.एम.एस पोर्टल की साईबर तहसील रिपोर्ट का अवलोकन करने पर ज्ञात हुआ कि कटनी नगर तहसील के अंतर्गत 5 प्रकरण पटवारी रिपोर्ट हेतु 10 दिवस से अधिक समय से लंबित है जिसमें से एक प्रकरण 35 दिवस से पटवारी स्तर पर लंबित है। इसी प्रकार विजयराघवगढ़ तहसील में 3 प्रकरण पटवारी रिपोर्ट हेतु 10 दिवस से अधिक समय से लंबित है जिसमें से एक प्रकरण 44 दिवस से पटवारी स्तर पर लंबित है।
6 नायब तहसीलदारों को मिला नोटिस
नायब तहसीलदार कौडिया तहसील स्लीमनाबाद द्वारा भी साईबर तहसील रिपोर्ट के तीन प्रकरण पटवारी रिपोर्ट हेतु 10 दिवस से अधिक समय से लंबित है। जिसमें से एक प्रकरण 31 दिवस से पटवारी स्तर पर लंबित है। इसी प्रकार नायब तहसीलदार पिपरिया कला तहसील बरही के पास आर.सी.एम.एस पोर्टल की साईबर तहसील रिपोर्ट के अवलोकन पर पता चला कि एक प्रकरण पटवारी रिपोर्ट हेतु 10 दिनों से लंबित है। जिसमें से एक प्रकरण 36 दिनों से पटवारी स्तर पर लंबित होना पाया गया। इसी प्रकार विजयराघवगढ़ तहसील के नायब तहसीलदार सिनगौडी द्वारा 4 प्रकरण पटवारी रिपोर्ट हेतु 10 दिवस से अधिक समय से लंबित है जिसमें से 1 प्रकरण 90 दिवस से पटवारी स्तर पर लंबित होना पाया गया। इसी प्रकार रीठी तहसील के बडगांव नायब तहसीलदार के स्तर पर साईबर तहसील रिपोर्ट देखने पर ज्ञात हुआ कि यहां 3 प्रकरण पटवारी रिपोर्ट हेतु 10 दिवस से अधिक समय से लंबित है जिसमें से एक प्रकरण 82 दिवस से पटवारी स्तर पर लंबित है। विजयराघवगढ़ तहसील के कारीतलाई नायब तहसीलदार के अंतर्गत 4 प्रकरण पटवारी रिपोर्ट हेतु 10 दिन से अधिक समय से लंबित है जिसमें से एक प्रकरण 21 दिवस से पटवारी स्तर पर लंबित है। इसी प्रकार विजयराघवगढ तहसील के ही नायब तहसीलदार उबरा की तहसील के अंतर्गत दो प्रकरण पटवारी रिपोर्ट हेतु 10 दिवस से अधिक समय से लंबित है जिसमें से एक प्रकरण 22 दिवस से पटवारी स्तर पर लंबित होना पाया गया।
कलेक्टर नें जताई नाराजगी
कलेक्टर श्री यादव ने निर्धारित समय-सीमा के भीतर संबंधित पटवारी द्वारा रिपोर्ट प्रेषित न किया जाने को अनुचित और तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार स्तर से इसकी समीक्षा नहीं किये जाने को लापरवाही और अक्षम्य मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है जिसमें तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों के इस कृत्य को पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही, उदासीनता एवं कदाचरण माना है। इसलिए सभी अधिकारियों से तीन कार्यदिवसों के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर जवाब देने के नर्देश दिए है। तय समयावधि में जवाब प्रस्तुत नहीं करने और जवाब समाधान कारक नहीं पाये जाने की स्थिति में संबंधित तहसीलदार व नायब तहसीलदार के विरूद्ध मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।
????एक्शन में कलेक्टर????
सायबर तहसील के प्रकरणों के निराकरण में लेट लतीफी तहसीलदारों को पड़ी महंगी,
कलेक्टर श्री यादव ने 2 तहसीलदारों और 6 नायब तहसीलदारों को थमाया नोटिस, पढ़े खबर किनको मिला नोटिस
कटनी। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने साईबर तहसील के प्रकरणों के निराकरण में विलंब के लिए दोषी दो तहसीलदारों और 6 नायब तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन सभी से तीन कार्यदिवस के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करनें के निर्देश दिए है।
इन तहसीलदारों को मिला नोटिस
कलेक्टर श्री यादव नें तहसीलदार कटनी नगर और तहसीलदार विजयराघवगढ़ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए उल्लेखित किया है कि कटनी नगर तहसील में आर.सी.एम.एस पोर्टल की साईबर तहसील रिपोर्ट का अवलोकन करने पर ज्ञात हुआ कि कटनी नगर तहसील के अंतर्गत 5 प्रकरण पटवारी रिपोर्ट हेतु 10 दिवस से अधिक समय से लंबित है जिसमें से एक प्रकरण 35 दिवस से पटवारी स्तर पर लंबित है। इसी प्रकार विजयराघवगढ़ तहसील में 3 प्रकरण पटवारी रिपोर्ट हेतु 10 दिवस से अधिक समय से लंबित है जिसमें से एक प्रकरण 44 दिवस से पटवारी स्तर पर लंबित है।
6 नायब तहसीलदारों को मिला नोटिस
नायब तहसीलदार कौडिया तहसील स्लीमनाबाद द्वारा भी साईबर तहसील रिपोर्ट के तीन प्रकरण पटवारी रिपोर्ट हेतु 10 दिवस से अधिक समय से लंबित है। जिसमें से एक प्रकरण 31 दिवस से पटवारी स्तर पर लंबित है। इसी प्रकार नायब तहसीलदार पिपरिया कला तहसील बरही के पास आर.सी.एम.एस पोर्टल की साईबर तहसील रिपोर्ट के अवलोकन पर पता चला कि एक प्रकरण पटवारी रिपोर्ट हेतु 10 दिनों से लंबित है। जिसमें से एक प्रकरण 36 दिनों से पटवारी स्तर पर लंबित होना पाया गया। इसी प्रकार विजयराघवगढ़ तहसील के नायब तहसीलदार सिनगौडी द्वारा 4 प्रकरण पटवारी रिपोर्ट हेतु 10 दिवस से अधिक समय से लंबित है जिसमें से 1 प्रकरण 90 दिवस से पटवारी स्तर पर लंबित होना पाया गया। इसी प्रकार रीठी तहसील के बडगांव नायब तहसीलदार के स्तर पर साईबर तहसील रिपोर्ट देखने पर ज्ञात हुआ कि यहां 3 प्रकरण पटवारी रिपोर्ट हेतु 10 दिवस से अधिक समय से लंबित है जिसमें से एक प्रकरण 82 दिवस से पटवारी स्तर पर लंबित है। विजयराघवगढ़ तहसील के कारीतलाई नायब तहसीलदार के अंतर्गत 4 प्रकरण पटवारी रिपोर्ट हेतु 10 दिन से अधिक समय से लंबित है जिसमें से एक प्रकरण 21 दिवस से पटवारी स्तर पर लंबित है। इसी प्रकार विजयराघवगढ तहसील के ही नायब तहसीलदार उबरा की तहसील के अंतर्गत दो प्रकरण पटवारी रिपोर्ट हेतु 10 दिवस से अधिक समय से लंबित है जिसमें से एक प्रकरण 22 दिवस से पटवारी स्तर पर लंबित होना पाया गया।
कलेक्टर नें जताई नाराजगी
कलेक्टर श्री यादव ने निर्धारित समय-सीमा के भीतर संबंधित पटवारी द्वारा रिपोर्ट प्रेषित न किया जाने को अनुचित और तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार स्तर से इसकी समीक्षा नहीं किये जाने को लापरवाही और अक्षम्य मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है जिसमें तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों के इस कृत्य को पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही, उदासीनता एवं कदाचरण माना है। इसलिए सभी अधिकारियों से तीन कार्यदिवसों के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर जवाब देने के नर्देश दिए है। तय समयावधि में जवाब प्रस्तुत नहीं करने और जवाब समाधान कारक नहीं पाये जाने की स्थिति में संबंधित तहसीलदार व नायब तहसीलदार के विरूद्ध मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।
