????बड़ा हादसा????
बस-ट्रक की सीधी भिड़ंत, दर्जनभर से अधिक यात्री हुए घायल, बहोरीबंद के सिंदूरसी घाट पर हुआ हादसा, आधा दर्जन घायलों की हालत गंभीर

कटनी। बहोरीबंद से चंद किलोमीटर दूर सिदुरसी मोड़ पर मंगलवार देर शाम यात्रियों से भरी बस और गैस सिलेंडर भरे ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल है, जबकि छह यात्रियों को गंभीर चोटें आई है। प्राथमिक उपचार करने के बाद गहन उपचार के लिए घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है।
थाना प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि जबलपुर से बहोरीबंद आ रही बस क्रमांक एमपी 20 पीए 0837 व खाली गैस सिलेंडर भरे ट्रक क्रमांक एमएच 40 सीएम 7568 की बहोरीबंद सिहोरा मुख्य मार्ग पर सिंदूरसी घाट में पर आमने-सामने की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में बस में सवार रघुवीर रजक पिता सीताचरण रजक (35) निवासी बहोरीबंद, अर्जुन यादव पिता तेजी लाल यादव (35) निवासी पौड़ी पिपरिया, दुर्गा पति संतोष पिता (18) निवासी पिपरिया, संतोष पिता दीपचंद (24) निवासी पिपरिया, बत्तो बाई पति बिहारी (60) निवासी पाकर, अनन्त लाल पिता गिरधारी (66) निवासी पाकर, विद्या बाई पति रामलाल (56) निवासी पाकर, रामकिशोर पिता धीरज (57) निवासी अमगवां, माया बाई पति चित्र सिंह (30) निवासी मंसधा, कपिल पिता चित्र सिंह (10) निवासी मंशधा, शेरु पिता रघुवीर बर्मन (26) निवासी हटैली थाना मझौली जिला जबलपुर, रघुवीर पिता रामसहाय (35) निवासी हटैली थाना मझौली जिला जबलपुर, नरेश पिता करण (35) निवासी मझौली, दीपक पिता रामनारायण दुबे (30) निवासी बहोरीबंद, रीता पति राजकुमार (65) निवासी बहोरीबंद एवं राजा पिता अनिल (25) निवासी बहोरीबंद, एवं राजा पिता अनिल निवासी पोड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सभी घायलों को पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची। जहां घायलों का चिकित्सकों द्वारा प्रथामिक इलाज किया गया। गंभीर रूप से घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद गहन उपचार करने के कटनी जबलपुर रेफर कर दिया गया है। बस ड्राइवर नरेश व बस कंडक्टर शेरु बर्मन व चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें जबलपुर रेफर किया गया है।
पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे
हादसे की जानकारी पाकर एसडीओपी अखिलेश गौर, तहसीलदार गौरव पांडेय, नायब तहसीलदार ओम बघेल, थाना प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा, तमरिया सरपंच नरेंद्र सैनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया।
????बड़ा हादसा????
बस-ट्रक की सीधी भिड़ंत, दर्जनभर से अधिक यात्री हुए घायल, बहोरीबंद के सिंदूरसी घाट पर हुआ हादसा, आधा दर्जन घायलों की हालत गंभीर
कटनी। बहोरीबंद से चंद किलोमीटर दूर सिदुरसी मोड़ पर मंगलवार देर शाम यात्रियों से भरी बस और गैस सिलेंडर भरे ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल है, जबकि छह यात्रियों को गंभीर चोटें आई है। प्राथमिक उपचार करने के बाद गहन उपचार के लिए घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है।
थाना प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि जबलपुर से बहोरीबंद आ रही बस क्रमांक एमपी 20 पीए 0837 व खाली गैस सिलेंडर भरे ट्रक क्रमांक एमएच 40 सीएम 7568 की बहोरीबंद सिहोरा मुख्य मार्ग पर सिंदूरसी घाट में पर आमने-सामने की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में बस में सवार रघुवीर रजक पिता सीताचरण रजक (35) निवासी बहोरीबंद, अर्जुन यादव पिता तेजी लाल यादव (35) निवासी पौड़ी पिपरिया, दुर्गा पति संतोष पिता (18) निवासी पिपरिया, संतोष पिता दीपचंद (24) निवासी पिपरिया, बत्तो बाई पति बिहारी (60) निवासी पाकर, अनन्त लाल पिता गिरधारी (66) निवासी पाकर, विद्या बाई पति रामलाल (56) निवासी पाकर, रामकिशोर पिता धीरज (57) निवासी अमगवां, माया बाई पति चित्र सिंह (30) निवासी मंसधा, कपिल पिता चित्र सिंह (10) निवासी मंशधा, शेरु पिता रघुवीर बर्मन (26) निवासी हटैली थाना मझौली जिला जबलपुर, रघुवीर पिता रामसहाय (35) निवासी हटैली थाना मझौली जिला जबलपुर, नरेश पिता करण (35) निवासी मझौली, दीपक पिता रामनारायण दुबे (30) निवासी बहोरीबंद, रीता पति राजकुमार (65) निवासी बहोरीबंद एवं राजा पिता अनिल (25) निवासी बहोरीबंद, एवं राजा पिता अनिल निवासी पोड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सभी घायलों को पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची। जहां घायलों का चिकित्सकों द्वारा प्रथामिक इलाज किया गया। गंभीर रूप से घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद गहन उपचार करने के कटनी जबलपुर रेफर कर दिया गया है। बस ड्राइवर नरेश व बस कंडक्टर शेरु बर्मन व चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें जबलपुर रेफर किया गया है। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे
हादसे की जानकारी पाकर एसडीओपी अखिलेश गौर, तहसीलदार गौरव पांडेय, नायब तहसीलदार ओम बघेल, थाना प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा, तमरिया सरपंच नरेंद्र सैनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया।
