????भर्राखाता???? लोनिवि ईई के कंट्रोल में नहीं कार्यालय, लिपिक करता है कार्यालय का संचालन, लोनिवि मुख्य अभियंता ने जारी किया नोटिस, खराब सड़कों की जानकारी भी दी गलत, ठेकेदार पर विभाग मेहरबान, पढ़े खबर किस तरह चल रहा लोक निर्माण विभाग में भर्राखाता

????भर्राखाता????
लोनिवि ईई के कंट्रोल में नहीं कार्यालय, लिपिक करता है कार्यालय का संचालन, लोनिवि मुख्य अभियंता ने जारी किया नोटिस, खराब सड़कों की जानकारी भी दी गलत, ठेकेदार पर विभाग मेहरबान, पढ़े खबर किस तरह चल रहा लोक निर्माण विभाग में भर्राखाता

कटनी। लोकनिर्माण कार्यालय का संचालन अधिकारी नहीं, बल्कि कार्यालय का लिपिक कर रहा है। कार्यपालन यंत्री द्वारा खराब सड़कों की जानकारी भी वरिष्ठ अधिकारियों को गलत भेजी जा रही है। ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई में भी उदासीनता एवं लापरवाही की जा रही है। कुछ इस आशय का नोटिस लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता जबलपुर परिक्षेत्र इजी.।एससी वर्मा ने कार्यपालन यंत्री शारदा सिंह को जारी किया है। नोटिस में कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए जवाब-तलब किया गया है।
जानकारी के अनुसार मुख्य अभियंता द्वारा कार्यपालन यंत्री को जारी नोटिस में कहा गया है कि सलैया, सिहुड़ी, बरतरी, पाकर, मसंघ, कूड़ा, इमलिया लंबाई 23,15 किमी. मार्ग परफार्मेस गारंटी अंतर्गत आता है। मार्ग की वस्तुस्थिति जानने के लिए 26 सितंबर 2024 को निरीक्षण किया गया। कई भागों में गड्ढे पाए गए एवं सील कोट क्षतिग्रस्त होना पाया गया। कई जगहों पर बीसी के ऊपरी सतह पर भी क्षरण हो रहा है। इस बावत परफार्मेस गारंटी में मार्ग होने के बावजूद मार्ग की मरम्मत हेतु आपके द्वारा संबंधित निविदा कार के विरुद्ध कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। आपके द्वारा परफॉर्मेंस गारंटी के अंतर्गत सड़कों की जो जानकारी भेजी गई है उसमें इस मार्ग की कुल लंबाई 23.15 किमी में से 12.15 किमी. अच्छी, 10 किमी. सामान्य एवं 1 किमी खराब स्थिति बताई गई है, जबकि निरीक्षण के दौरान लिए गए मार्ग के फोटोग्राफ्स में मार्ग अत्यंत क्षतिग्रस्त है। इस प्रकार आपके द्वारा गलत जानकारी भेजी गई है। इसी प्रकार कटंगी से बडेरा मार्ग लंबाई 6.20 किमी. के निविदाकार मेसर्स कमलेश मिश्रा से नियमानुसार वसूली की जानी है, लेकिन अब तक वसूली नहीं हुई।
संबंधित लिपिक का स्पष्टीकरण ले की उसने आपके सामने फाइल क्यों प्रस्तुत नहीं की। इस प्रकरण को देखने से यह प्रतीत होता है कि लिपिक द्वारा कार्यालय का संचालन किया जा रहा है। आपका कंट्रोल नहीं है।
स्वयं करें परफार्मेंस गारंटी की सड़कों का निरीक्षण
नोटिस में कहा गया है कि शासन स्तर से लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं कि परफार्मेस गारंटी के अंतर्गत सड़कें व वार्षिक संधारण के अंतर्गत मागर्गों में गड्ढा न रहे। अतः मार्गवार आंप स्वयं निरीक्षण करें और आवश्यकतानुसार सड़कों में सुधार कराएं।
इनका कहना है
इस मामले को लेकर कार्यपालन यांत्रिक लोक निर्माण विभाग शारदा सिंह ने कहा कि संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध नियमानुसार वसूली की कार्रवाई की जा रही है। परफार्मेंस गारंटी के अंतर्गत आने वाली सड़कों का सुधार कार्य कराया जा रहा है। संबंधित लिपिक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Recent Post

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित