????बाबा रे बाबा????
सतगुरु बाबा ईश्वर शाह को लेकर दायर परिवाद के सभी आरोप अब आएंगे सामने, आपसी सुलह कर दबा दिए गए थे परिवाद के आरोप, राष्ट्र रक्षक न्यूज़ 22 अक्टूबर को समाज के सामने लाएगा परिवाद के हर एक आरोप, एक साथ 44 जिलों में होगा प्रकाशन…
कटनी। माधव नगर के महान संत सतगुरु बाबा ईश्वर शाह के खिलाफ माननीय न्यायालय के समक्ष दायर आपराधिक परिवाद में लगे संगीन आरोपों को दबाने के लिए आपसी समझौते के तहत पर्दा डाल दिया गया। गत दिवस 15 अक्टूबर को माननीय न्यायालय के समक्ष लगाए गए परिवाद को वापस भी ले लिया गया है। इस घटनाक्रम से दरबार एवं सतगुरु बाबा ईश्वर शाह को लेकर लगे उन आरोपों से समाज अंजान रह गया, जिन्हें जानने की ललक हर किसी में थी। कटनी जिले के सबसे हाई प्रोफाइल मामले में लगे संगीन अपराधिक आरोपों से अब राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल आगामी 22 अक्टूबर को पर्दा उठाएगा। एक साथ 44 जिलों में खबर प्रसारित करते हुए राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल के द्वारा परिवाद में लगे हर आरोप को समाज के सामने लाया जाएगा। परिवाद का खुलासा राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल के द्वारा परिवाद में उल्लेखित प्रत्येक संज्ञेय अपराध के सभी आरोपों के तहत किया जाएगा। खबर में राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल के द्वारा परिवाद से हटकर कुछ जोड़ा या घटाया बिल्कुल नहीं जाएगा।
अब समाज के सामने आएगा परिवाद
राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल केवल माननीय न्यायालय के समक्ष दायर किए गए परिवाद में लगे आरोप ही नहीं बल्कि प्रमाण स्वरूप परिवाद को भी समाज के सामने प्रस्तुत करेगा। समाज के जागरूक लोग अब परिवाद के अंदर दफ़न राज से जल्द रूबरू होंगे।
केवल परिवाद में दर्ज आरोप ही होंगे उजागर
आगामी 22 अक्टूबर को राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल के द्वारा समाज के सामने परिवाद में उल्लेखित प्रत्येक लाइन को जस का तस प्रस्तुत किया जाएगा। परिवाद की खबर प्रशासन में राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल के द्वारा अपनी तरफ से कुछ जोड़ा या घटाया नहीं जाएगा। परिवाद से जुड़ी इस खबर को एक साथ 44 जिलों में राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल प्रकाशित करेगा। राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल का उद्देश्य परिवाद की खबर प्रकाशन करके किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का प्रयास बिल्कुल नहीं है, बल्की कटनी जिले के सबसे हाई प्रोफाइल मामले के पीछे दफन राज को समाज के सामने लाने का प्रयास है। पढ़ते रहे जल्द उठेगा हर राज से पर्दा…..
????बाबा रे बाबा????
सतगुरु बाबा ईश्वर शाह को लेकर दायर परिवाद के सभी आरोप अब आएंगे सामने, आपसी सुलह कर दबा दिए गए थे परिवाद के आरोप, राष्ट्र रक्षक न्यूज़ 22 अक्टूबर को समाज के सामने लाएगा परिवाद के हर एक आरोप, एक साथ 44 जिलों में होगा प्रकाशन…
कटनी। माधव नगर के महान संत सतगुरु बाबा ईश्वर शाह के खिलाफ माननीय न्यायालय के समक्ष दायर आपराधिक परिवाद में लगे संगीन आरोपों को दबाने के लिए आपसी समझौते के तहत पर्दा डाल दिया गया। गत दिवस 15 अक्टूबर को माननीय न्यायालय के समक्ष लगाए गए परिवाद को वापस भी ले लिया गया है। इस घटनाक्रम से दरबार एवं सतगुरु बाबा ईश्वर शाह को लेकर लगे उन आरोपों से समाज अंजान रह गया, जिन्हें जानने की ललक हर किसी में थी। कटनी जिले के सबसे हाई प्रोफाइल मामले में लगे संगीन अपराधिक आरोपों से अब राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल आगामी 22 अक्टूबर को पर्दा उठाएगा। एक साथ 44 जिलों में खबर प्रसारित करते हुए राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल के द्वारा परिवाद में लगे हर आरोप को समाज के सामने लाया जाएगा। परिवाद का खुलासा राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल के द्वारा परिवाद में उल्लेखित प्रत्येक संज्ञेय अपराध के सभी आरोपों के तहत किया जाएगा। खबर में राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल के द्वारा परिवाद से हटकर कुछ जोड़ा या घटाया बिल्कुल नहीं जाएगा।
अब समाज के सामने आएगा परिवाद
राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल केवल माननीय न्यायालय के समक्ष दायर किए गए परिवाद में लगे आरोप ही नहीं बल्कि प्रमाण स्वरूप परिवाद को भी समाज के सामने प्रस्तुत करेगा। समाज के जागरूक लोग अब परिवाद के अंदर दफ़न राज से जल्द रूबरू होंगे।
केवल परिवाद में दर्ज आरोप ही होंगे उजागर
आगामी 22 अक्टूबर को राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल के द्वारा समाज के सामने परिवाद में उल्लेखित प्रत्येक लाइन को जस का तस प्रस्तुत किया जाएगा। परिवाद की खबर प्रशासन में राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल के द्वारा अपनी तरफ से कुछ जोड़ा या घटाया नहीं जाएगा। परिवाद से जुड़ी इस खबर को एक साथ 44 जिलों में राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल प्रकाशित करेगा। राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल का उद्देश्य परिवाद की खबर प्रकाशन करके किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का प्रयास बिल्कुल नहीं है, बल्की कटनी जिले के सबसे हाई प्रोफाइल मामले के पीछे दफन राज को समाज के सामने लाने का प्रयास है। पढ़ते रहे जल्द उठेगा हर राज से पर्दा…..