????कार्रवाई???? सचिव ग्राम पंचायत खड़ौला, शुभराज सोनी निलंबित, जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने सोशल मीडिया पर लोकायुक्त से ट्रेप होने की खबर को संज्ञान में लेकर की कार्यवाही

????कार्रवाई????

सचिव ग्राम पंचायत खड़ौला, शुभराज सोनी निलंबित, जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने सोशल मीडिया पर लोकायुक्त से ट्रेप होने की खबर को संज्ञान में लेकर की कार्यवाही

Oplus_131072

 

कटनी। जो कहा सो किया, उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत द्वारा राज्य शासन की जीरो टॉलरेंस नीति के तारतम्य में पूर्व से ही भ्रष्टाचार अपनाने वाले लोक सेवकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सतत रूप से की जा रही है। सोशल मीडिया पर जनपद पंचायत कटनी क्षेत्र अंतर्गत, ग्राम पंचायत खड़ौला के सचिव शुभराज सोनी द्वारा बल्लू आत्मज बसोरी यादव से प्रॉपर्टी लोन हेतु एनओसी प्रदान किए जाने के एवज में ₹10000 रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त जबलपुर की टीम द्वारा रंगे हाथ ट्रेप किए जाने संबंधी खबर वायरल होने एवं जनपद पंचायत कटनी के सीईओ से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर आरोपी सचिव के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की। जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने शासकीय कार्यों में घोर लापरवाही, स्वेच्छा चारिता और कदाचरण पाए जाने पर मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के नियम 4 में निहित प्रावधानों के तहत सचिव,ग्राम पंचायत खड़ौला, शुभराज सोनी को निलंबित करते हुए निलंबन अवधि में मुख्यालय जनपद पंचायत कटनी नियत किया है। श्री सोनी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

????कार्रवाई????
सचिव ग्राम पंचायत खड़ौला, शुभराज सोनी निलंबित, जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने सोशल मीडिया पर लोकायुक्त से ट्रेप होने की खबर को संज्ञान में लेकर की कार्यवाही

कटनी। जो कहा सो किया, उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत द्वारा राज्य शासन की जीरो टॉलरेंस नीति के तारतम्य में पूर्व से ही भ्रष्टाचार अपनाने वाले लोक सेवकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सतत रूप से की जा रही है। सोशल मीडिया पर जनपद पंचायत कटनी क्षेत्र अंतर्गत, ग्राम पंचायत खड़ौला के सचिव शुभराज सोनी द्वारा बल्लू आत्मज बसोरी यादव से प्रॉपर्टी लोन हेतु एनओसी प्रदान किए जाने के एवज में ₹10000 रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त जबलपुर की टीम द्वारा रंगे हाथ ट्रेप किए जाने संबंधी खबर वायरल होने एवं जनपद पंचायत कटनी के सीईओ से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर आरोपी सचिव के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की। जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने शासकीय कार्यों में घोर लापरवाही, स्वेच्छा चारिता और कदाचरण पाए जाने पर मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के नियम 4 में निहित प्रावधानों के तहत सचिव,ग्राम पंचायत खड़ौला, शुभराज सोनी को निलंबित करते हुए निलंबन अवधि में मुख्यालय जनपद पंचायत कटनी नियत किया है। श्री सोनी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

996 परीक्षार्थियों ने दी पीएससी की परीक्षा, गर्ल्स कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, उत्कृष्ट विद्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई परीक्षा, सीएसपी और थाना प्रभारी ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा