????हादसा???? ट्रैक्टर को बचाते अनियंत्रित होकर पिकप पलटा, एक युवक की मौत दो महिलाएं घायल, बड़वारा के बरछेका मोड़ के पास हुआ हादसा

Oplus_131072

????हादसा????

ट्रैक्टर को बचाते अनियंत्रित होकर पिकप पलटा, एक युवक की मौत दो महिलाएं घायल, बड़वारा के बरछेका मोड़ के पास हुआ हादसा

Oplus_131072

 

कटनी। बड़वारा थाना अंतर्गत बरछेका मोड़ के पास शुक्रवार शाम एक पिकप वाहन सामने से आ रहे ट्रैक्टर को बचाते हुए अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकी पिकप सवार दो महिलाएं घायल हुई है। घायलों को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार घटना में जगदीश कोल 30 वर्ष की घटनास्थल पर मौत हो गई वही आरती कोल 30 वर्ष, राधाबाई कोल 45 वर्ष को गंभीर चोटें आई है। जिनका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है। बताया जाता है की पिकप सवार धान दरवाने के लिए निकले थे इसी दौरान यह घटना घटित हुई।

????हादसा????
ट्रैक्टर को बचाते अनियंत्रित होकर पिकप पलटा, एक युवक की मौत दो महिलाएं घायल, बड़वारा के बरछेका मोड़ के पास हुआ हादसा

कटनी। बड़वारा थाना अंतर्गत बरछेका मोड़ के पास शुक्रवार शाम एक पिकप वाहन सामने से आ रहे ट्रैक्टर को बचाते हुए अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकी पिकप सवार दो महिलाएं घायल हुई है। घायलों को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार घटना में जगदीश कोल 30 वर्ष की घटनास्थल पर मौत हो गई वही आरती कोल 30 वर्ष, राधाबाई कोल 45 वर्ष को गंभीर चोटें आई है। जिनका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है। बताया जाता है की पिकप सवार धान दरवाने के लिए निकले थे इसी दौरान यह घटना घटित हुई।

Recent Post

माधवनगर के बड़े बुकी तक पहुंच रही पुलिस की जांच, 20 हजार मासिक वेतन पर युवकों को रखा, लगवाते थे करोड़ों का IPL सट्टा, 8 में से 6आरोपी कटनी के, लाखों रुपये का हिसाब, बैंक खातों, मोबाइल, लैपटॉप बरामद

कटनी बना ठगों का गढ़, सोने की मोहरों का जाल बिछाकर की जा रही ठगी, अब मुरैना के व्यापारी को ट्रांसपोर्टर नगर बाइपास के समीप जंगल में बनाया शिकार, एक माह में एक बाद एक तीन वारदातों से खलबली, पुलिस खाली हाथ

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित