????बदहाल शिक्षा???? रीठी विकासखंड में शिक्षा की बदहाली पर सभापति ने जताई नाराजगी, जनपद पंचायत रीठी में जिला शिक्षा समिति की बैठक आयोजित

????बदहाल शिक्षा????

रीठी विकासखंड में शिक्षा की बदहाली पर सभापति ने जताई नाराजगी, जनपद पंचायत रीठी में जिला शिक्षा समिति की बैठक आयोजित

कटनी। जनपद पंचायत रीठी के सभागार में जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति के सभापति अशोक विश्वकर्मा की अध्यक्षता में शिक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में रीठी विकासखंड क्षेत्र में  शिक्षा व्यवस्था की बदहाली को लेकर सभापति अशोक विश्वकर्मा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की जमकर क्लास ली और इसमे सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने पोर्टल अपडेटेशन, अतिशेष शिक्षकों, क्रमोन्नति, पदोन्नति, अनुकम्पा नियुक्ति, स्कूलों में निर्माण कार्य, दर्ज संख्या, शासकीय राशि, मरम्मत सहित अन्य कई विषयों पर बैठक में उपस्थित बीईओ और बीआरसी से समय सीमा में जबाव मांगा। बैठक में रीठी जनपद पंचायत अध्यक्ष अर्पित अवस्थी, उपाध्यक्ष प्रकाश साहू, सदस्य कमलेश पटेल, बीईओ प्रवीण तिवारी, बीआरसी मनोज गौतम सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

बिना पोर्टल अपडेट शिक्षकों को स्कूलों में कराया जॉइन

सभापति अशोक विश्वकर्मा ने बैठक में कहा कि सभी प्राचार्य और बीईओ इसकी जानकारी दें कि पोर्टल को कौन अपडेट करता है और इसको लेकर शासन के क्या निर्देश हैं, क्योंकि इस तरह के दो मामले सामने आए हैं, जिसमे संकुल प्राचार्य द्वारा पोर्टल पर गलत जानकारी अपडेट करते हुए नियम विरूद्ध तरीके से शिक्षकों को ज्वाइन कराया गया। उन्होंने रीठी विकासखंड के अंतर्गत आने वाले सभी प्राचार्यों से अपने-अपने संकुल में बच्चों की दर्ज संख्या के मान से तीन दिन में पोर्टल अपडेट कर इसकी जानकारी से अवगत कराने के निर्देश दिए। श्री विश्वकर्मा ने कहा कि किन प्राचार्यों द्वारा नियम विरूद्ध तरीके से शिक्षकों को स्कूलों में ज्वाइन कराया गया, इसकी भी जानकारी से अवगत कराया जाए। श्री विश्वकर्मा ने एजेंडे में शामिल बिन्दु पर चर्चा करते हुए जानकारी मांगी कि ऐसे प्राचार्य, जिनके स्कूल में 3 एवं 6 लाख रूपए की राशि मरम्मत कार्य के लिए प्राप्त हुई थी, वे इससे संंबंधित सभी जानकारी तीन दिन के भीतर कार्यालय में दें।

इसमे निर्माण समिति के सदस्यों की सूची, पद एवं पदस्थापना की भी जानकारी शामिल होना चाहिए। इसके अलावा निर्माण एजेंसी, उसका रजिस्टे्रशन क्रमांक एवं भुगतान से संबधित जानकारी भी दी जाए। संबधित एजेंसी द्वारा 5 प्रतिशत राशि किस माध्यम एवं किसके खाते में जमा कराई गई, इसका भी प्रमाण सहित उपलब्ध कराया जाए। श्री विश्वकर्मा ने बैठक में अधिकारियेां से पूछा कि क्या सामान्य मरम्मत कार्य शासन की गाइडलाइन अनुसार किया गया और नहीं किया गया तो क्यों और भरतपुर स्कूल में प्राचार्य द्वारा टीन शेड का निर्माण किसके निर्देश पर किया गया, इसकी जानकारी दी जाए। श्री विश्वकर्मा ने कहा कि देवगांव हायर सेकेंडरी स्कूल में 9 लाख 50 हजार रूपए की राशि खर्च करते हुए केवल बाथरूम की पुरानी दीवार के ऊपर दीवार बनाई गई। बीईओ प्रवीण तिवारी ने शिकायतों के बाद इस मामले में क्या कार्यवाही की।

बिरुहली में छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार पर क्यों कार्रवाई नहीं कि

इसी तरह बिरूहली हाईस्कूल में एक शिक्षिका के द्वारा छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, इस मामले में भी बीईओ ने क्या कार्यवाही की। इसी तरह रीठी विकासखंड के अंतर्गत माध्यमिक, हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल में वर्ष 2015-16 से अब तक नॉन बीएड व डीएड डिग्री के पदस्थ अतिथि शिक्षकों की संकुलवार सूची देने और इस अवधि में मानदेय भुगतान की जानकारी भी देेने के लिए सभापति द्वारा निर्देशित किया गया। इसके इलावा रीठी विकासखंड में कितने पेंशन एवं अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरण लंबित होने की जानकारी मांगी गई।

कौन स्वीकृत करता है प्राचार्यों का अवकाश

बैठक मेंं उस समय सनाका खिंच गया, तब सभापति अशोक विश्वकर्मा ने स्कूलों में प्राचार्यों की गैरमौजदूगी से संबधित विषय उठाया। उन्होंने बीईओ से जानकारी मांगी कि प्राचार्यों का अवकाश कौन स्वीकृत करता है, क्योंकि रीठी विकासखंड के कतिपय प्राचार्य स्कूल से गैर हाजिर रहकर डीईओ कार्यालय में  पाए जाते हैं। ऐसे प्राचार्यों के अवकाश से संबंधित जानकारी से अवगत कराया जाए।

????बदहाल शिक्षा????
रीठी विकासखंड में शिक्षा की बदहाली पर सभापति ने जताई नाराजगी, जनपद पंचायत रीठी में जिला शिक्षा समिति की बैठक आयोजित

कटनी। जनपद पंचायत रीठी के सभागार में जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति के सभापति अशोक विश्वकर्मा की अध्यक्षता में शिक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में रीठी विकासखंड क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था की बदहाली को लेकर सभापति अशोक विश्वकर्मा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की जमकर क्लास ली और इसमे सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने पोर्टल अपडेटेशन, अतिशेष शिक्षकों, क्रमोन्नति, पदोन्नति, अनुकम्पा नियुक्ति, स्कूलों में निर्माण कार्य, दर्ज संख्या, शासकीय राशि, मरम्मत सहित अन्य कई विषयों पर बैठक में उपस्थित बीईओ और बीआरसी से समय सीमा में जबाव मांगा। बैठक में रीठी जनपद पंचायत अध्यक्ष अर्पित अवस्थी, उपाध्यक्ष प्रकाश साहू, सदस्य कमलेश पटेल, बीईओ प्रवीण तिवारी, बीआरसी मनोज गौतम सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
बिना पोर्टल अपडेट शिक्षकों को स्कूलों में कराया जॉइन
सभापति अशोक विश्वकर्मा ने बैठक में कहा कि सभी प्राचार्य और बीईओ इसकी जानकारी दें कि पोर्टल को कौन अपडेट करता है और इसको लेकर शासन के क्या निर्देश हैं, क्योंकि इस तरह के दो मामले सामने आए हैं, जिसमे संकुल प्राचार्य द्वारा पोर्टल पर गलत जानकारी अपडेट करते हुए नियम विरूद्ध तरीके से शिक्षकों को ज्वाइन कराया गया। उन्होंने रीठी विकासखंड के अंतर्गत आने वाले सभी प्राचार्यों से अपने-अपने संकुल में बच्चों की दर्ज संख्या के मान से तीन दिन में पोर्टल अपडेट कर इसकी जानकारी से अवगत कराने के निर्देश दिए। श्री विश्वकर्मा ने कहा कि किन प्राचार्यों द्वारा नियम विरूद्ध तरीके से शिक्षकों को स्कूलों में ज्वाइन कराया गया, इसकी भी जानकारी से अवगत कराया जाए। श्री विश्वकर्मा ने एजेंडे में शामिल बिन्दु पर चर्चा करते हुए जानकारी मांगी कि ऐसे प्राचार्य, जिनके स्कूल में 3 एवं 6 लाख रूपए की राशि मरम्मत कार्य के लिए प्राप्त हुई थी, वे इससे संंबंधित सभी जानकारी तीन दिन के भीतर कार्यालय में दें। इसमे निर्माण समिति के सदस्यों की सूची, पद एवं पदस्थापना की भी जानकारी शामिल होना चाहिए। इसके अलावा निर्माण एजेंसी, उसका रजिस्टे्रशन क्रमांक एवं भुगतान से संबधित जानकारी भी दी जाए। संबधित एजेंसी द्वारा 5 प्रतिशत राशि किस माध्यम एवं किसके खाते में जमा कराई गई, इसका भी प्रमाण सहित उपलब्ध कराया जाए। श्री विश्वकर्मा ने बैठक में अधिकारियेां से पूछा कि क्या सामान्य मरम्मत कार्य शासन की गाइडलाइन अनुसार किया गया और नहीं किया गया तो क्यों और भरतपुर स्कूल में प्राचार्य द्वारा टीन शेड का निर्माण किसके निर्देश पर किया गया, इसकी जानकारी दी जाए। श्री विश्वकर्मा ने कहा कि देवगांव हायर सेकेंडरी स्कूल में 9 लाख 50 हजार रूपए की राशि खर्च करते हुए केवल बाथरूम की पुरानी दीवार के ऊपर दीवार बनाई गई। बीईओ प्रवीण तिवारी ने शिकायतों के बाद इस मामले में क्या कार्यवाही की।
बिरुहली में छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार पर क्यों कार्रवाई नहीं कि
इसी तरह बिरूहली हाईस्कूल में एक शिक्षिका के द्वारा छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, इस मामले में भी बीईओ ने क्या कार्यवाही की। इसी तरह रीठी विकासखंड के अंतर्गत माध्यमिक, हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल में वर्ष 2015-16 से अब तक नॉन बीएड व डीएड डिग्री के पदस्थ अतिथि शिक्षकों की संकुलवार सूची देने और इस अवधि में मानदेय भुगतान की जानकारी भी देेने के लिए सभापति द्वारा निर्देशित किया गया। इसके इलावा रीठी विकासखंड में कितने पेंशन एवं अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरण लंबित होने की जानकारी मांगी गई।
कौन स्वीकृत करता है प्राचार्यों का अवकाश
बैठक मेंं उस समय सनाका खिंच गया, तब सभापति अशोक विश्वकर्मा ने स्कूलों में प्राचार्यों की गैरमौजदूगी से संबधित विषय उठाया। उन्होंने बीईओ से जानकारी मांगी कि प्राचार्यों का अवकाश कौन स्वीकृत करता है, क्योंकि रीठी विकासखंड के कतिपय प्राचार्य स्कूल से गैर हाजिर रहकर डीईओ कार्यालय में पाए जाते हैं। ऐसे प्राचार्यों के अवकाश से संबंधित जानकारी से अवगत कराया जाए।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

996 परीक्षार्थियों ने दी पीएससी की परीक्षा, गर्ल्स कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, उत्कृष्ट विद्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई परीक्षा, सीएसपी और थाना प्रभारी ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा