?ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा? कटनी के क्रिकेट सटोरिया बाप बेटे की जोड़ी भोपाल में गिरफ्तार, किराए का मकान लेकर खिला रहे थे क्रिकेट सट्टा, पुलिस ने दबोचा, फिर चर्चा में आया कटनी से संचालित होने वाला ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा

?ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा?

कटनी के क्रिकेट सटोरिया बाप बेटे की जोड़ी भोपाल में गिरफ्तार, किराए का मकान लेकर खिला रहे थे क्रिकेट सट्टा, पुलिस ने दबोचा, फिर चर्चा में आया कटनी से संचालित होने वाला ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा

Oplus_131072

कटनी/ भोपाल। कटनी जिले से संचालित होने वाला ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा पूरे देश में चर्चित है। कटनी के सटोरिए देश के अलग-अलग स्थान के अलावा विदेशों से भी ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा संचालित कर रहे हैं। कटनी जिले में माधव नगर इसका एक बड़ा केंद्र है। आज एक बार फिर कटनी का नाम ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे को लेकर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गूंज उठा।

आपको बता दें कि अयोध्या नगर पुलिस ने किराए के एक मकान में रहकर क्रिकेट पर सट्टा खिलाने वाले कटनी के पिता पुत्र को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लेपटॉप, डेस्क टॉप और 5 मोबाइल बरामद हुए हैं। पुलिस द्वारा अब इनकी भी जांच कराकर एनकी सीडीआर निकाली जा रही है, जिससे उनसे जुड़े सटारियों की जानकारी मिल सके। भोपाल के अयोध्यनगर थाना प्रभारी महेश लिल्लारे के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर माधवनगर कटनी समदडिय़ा कालोनी निवासी 50 वर्षीय कमल गंगवानी और उसके 20 वर्षीय बेटे प्रतीक को गिरफ्तार किया गया है। भोपाल के जे सेक्टर अयोध्यानगर में ये लोग मकान लेकर रह रहे थे। मौके से एक कम्प्यूटर डेक्सटॉप, 5 मोबाईल फोन तथा एक एलईडी टी.व्ही भी जप्त की गई है। आरोपियों द्वारा ऑन लाइन सट्टा खिलाया जा रहा था। यह सट्टा चैम्पियन ट्राफी के भारत और न्यजीलैंड के बीच खेले गए फायनल मुकाबले के दौरान खिलाया जा रहा था।

Recent Post

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित