???? हत्याकांड???? ससुर और साले ने ही मिलकर की थी युवक की निर्मम हत्या, मुर्गा दारू की पार्टी के बाद हुआ था विवाद, रीठी में हुये अंधे कत्ल का 72 घंटे के अंदर हुआ खुलासा, पकड़े गए दोनों आरोपी, पढ़ें खबर क्या था पूरा मामला

???? हत्याकांड????

ससुर और साले ने ही मिलकर की थी युवक की निर्मम हत्या, मुर्गा दारू की पार्टी के बाद हुआ था विवाद, रीठी में हुये अंधे कत्ल का 72 घंटे के अंदर हुआ खुलासा, पकड़े गए दोनों आरोपी, पढ़ें खबर क्या था पूरा मामला

 

कटनी। रीठी हनुमान तलैया कचरा घर के पास विगत 14 अक्टूबर की सुबह अज्ञात युवक का शव पाए जाने के मामले में रीठी पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। दशहरा देखने ससुराल आए युवक की हत्या शराब के नशे में हुए विवाद के बाद उसके साल और ससुर ने ही पत्थर से कुचलकर की थी।

ससुर ने की थी पहचान

मृतक का शव कचरा घर की दीवाल से सटकर पडा मिला था। प्रथम दृष्ट्या मृतक को किसी अज्ञात द्वारा भारी पत्थर सिर पर पटककर हत्या करना पाया गया। मृतक के पास ही खून स सना पत्थर भी पड़ा मिला। मृतक की पहचान हेतु सोशल मीडिया एवं पुलिस के कर्मचारी स्वंय जाकर आसपास के गाँव, मोहल्लो में पता किया गया। इसी दौरान सिघईया मोहल्ला करिया पाथर निवासी पूरन भूमिया भी अन्य लोगो के साथ मौके पर परिजनो सहित आया और मृतक की पहचान अपने दामाद सुरेंद्र मुमिया पिता जग्गू भुमिया उम्र 35 साल निवासी ग्राम जिजनौडी थाना विजयराघवगढ़ जिला कटनी के रुप मे किया। उक्त युवक 13 अक्टूबर को अपने ससुराल सिंघईया टोला में अपनी पत्नि एवं बच्चों सहित रीठी का दशहरा, रामलीला, राई का कार्यकम देखखने आया था।

डॉग एस्कॉर्ट से कराई गई जांच

मृतक की पहचान होने पर मृतक के ससुर पूरन भुमिया पिता सुकरू भुमिया उम्र 55 साल निवासी सिंघइया करियापाथर रीठी की रिपोर्ट पर मौके से मर्ग कायम कर एफ.एस.एल., स्नाईफर डॉग एवं फिगर प्रिंट टीमे गौके पर ही बुलवाई गई। घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं उनकी उपस्थिति में शव पंचनागा कार्यवाही के बाद पीएम करावाया गया। जिसमे डॉ. ने मृतक के सिर में आई संघातिक चोट से मृत्यु होना बताया। मर्ग जॉच पर धारा 103 (1) बीएनएस. (302भादवि) अज्ञात आरोपी के विरूद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस को कर रहे थे गुमराह

प्रकरण गंभीर होने से घटना की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिसके तारत्मय में पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डहेरिया व उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कटनी उमराव सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रीठी राजेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

मामले की विवेचना दौरन मृतक के ससुर पूरन भूमिया एवं साला सुनील भूमिया जो की मृतक का शव पहचानने के समय से ही दोनो का व्यवहार असामान्य एवं संदेहास्पद था। जिन्हे टीम द्वारा संदेह के आधार पर कब्जे में लेकर गहनता से पूछताछ की गई। पूछताछ पर शुरु से ही पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किये।

इस तरह खुला राज

दोनो पिता पुत्र ने बताया कि घटना दिनाक 13-14 अक्टूबर 2024 की दरम्यानी रात को इनके घर में शराब एवं मुर्गा की दावत रखी गई। जिसमे अन्य कई रिस्तेदार भी सुनील के घर में गौजूद थे। खना खाने के दौरान ही मृतक सुरेन्द्र भुमिया और इकलौते साले सुनील भुमिया के बीच किसी बात को लेकर बाद विवाद मारपीट हो गई थी। जिसमे सुरेन्द्र भूमिया ने सुनील को कुछ अपशब्द कहे। सुनील ने काफी बेइज्जती महसूस किया व सुरेन्द्र की हत्या करने की योजना अपने पिता पूरन भूमिया के साथ बना लिया। योजनानुसार तीनो रात्रि करीब 02 बजे दशहरा जुलुस व रामलीला देखने के बहाने दोबारा रीठी बाजार आये, उसी दौरान दोनो साले व ससुर ने सुरेन्द्र को निर्जन एवं अंधेरे स्थान हनुमान तलैया के पास स्थित कचरा घर के पीछे ले गये जहाँ मौका पाकर सुनील ने पास में ही पड़े भारी पत्थर को उठाकर दो बार मृतक सुरेन्द्र के सिर में पटक दिया, जिससे मौके पर ही सुरेन्द्र की मृत्यु हो गई।

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका

मामले के खुलासे एवं आरोपियों की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी रीठी निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा, उनि० विनोद पटेल, आर० पी० रावत, सउनि. दिनेश सिह, चूडामणि पांडेय, सुशील प्रजापति, प्र.आर. भोले शंकर, भोलाराम गुप्ता, अजय मेहरा, लालबहादुर, ओमशंकर शुक्ला, अमर बेन, आर० नितेश दुबे, ज्ञानेंद्र, समशेर, शहंशाह, विजय, अमन एवं चालक जफर खान तथा ग्राम रक्षा समिति सदस्य प्रभाकर दुबे, ब्रजेश वाल्मिक की सराहनीय भूमिका रही।

???? हत्याकांड????
ससुर और साले ने ही मिलकर की थी युवक की निर्मम हत्या, मुर्गा दारू की पार्टी के बाद हुआ था विवाद, रीठी में हुये अंधे कत्ल का 72 घंटे के अंदर हुआ खुलासा, पकड़े गए दोनों आरोपी, पढ़ें खबर क्या था पूरा मामला

कटनी। रीठी हनुमान तलैया कचरा घर के पास विगत 14 अक्टूबर की सुबह अज्ञात युवक का शव पाए जाने के मामले में रीठी पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। दशहरा देखने ससुराल आए युवक की हत्या शराब के नशे में हुए विवाद के बाद उसके साल और ससुर ने ही पत्थर से कुचलकर की थी।
ससुर ने की थी पहचान
मृतक का शव कचरा घर की दीवाल से सटकर पडा मिला था। प्रथम दृष्ट्या मृतक को किसी अज्ञात द्वारा भारी पत्थर सिर पर पटककर हत्या करना पाया गया। मृतक के पास ही खून स सना पत्थर भी पड़ा मिला। मृतक की पहचान हेतु सोशल मीडिया एवं पुलिस के कर्मचारी स्वंय जाकर आसपास के गाँव, मोहल्लो में पता किया गया। इसी दौरान सिघईया मोहल्ला करिया पाथर निवासी पूरन भूमिया भी अन्य लोगो के साथ मौके पर परिजनो सहित आया और मृतक की पहचान अपने दामाद सुरेंद्र मुमिया पिता जग्गू भुमिया उम्र 35 साल निवासी ग्राम जिजनौडी थाना विजयराघवगढ़ जिला कटनी के रुप मे किया। उक्त युवक 13 अक्टूबर को अपने ससुराल सिंघईया टोला में अपनी पत्नि एवं बच्चों सहित रीठी का दशहरा, रामलीला, राई का कार्यकम देखखने आया था।
डॉग एस्कॉर्ट से कराई गई जांच
मृतक की पहचान होने पर मृतक के ससुर पूरन भुमिया पिता सुकरू भुमिया उम्र 55 साल निवासी सिंघइया करियापाथर रीठी की रिपोर्ट पर मौके से मर्ग कायम कर एफ.एस.एल., स्नाईफर डॉग एवं फिगर प्रिंट टीमे गौके पर ही बुलवाई गई। घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं उनकी उपस्थिति में शव पंचनागा कार्यवाही के बाद पीएम करावाया गया। जिसमे डॉ. ने मृतक के सिर में आई संघातिक चोट से मृत्यु होना बताया। मर्ग जॉच पर धारा 103 (1) बीएनएस. (302भादवि) अज्ञात आरोपी के विरूद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस को कर रहे थे गुमराह
प्रकरण गंभीर होने से घटना की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिसके तारत्मय में पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डहेरिया व उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कटनी उमराव सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रीठी राजेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
मामले की विवेचना दौरन मृतक के ससुर पूरन भूमिया एवं साला सुनील भूमिया जो की मृतक का शव पहचानने के समय से ही दोनो का व्यवहार असामान्य एवं संदेहास्पद था। जिन्हे टीम द्वारा संदेह के आधार पर कब्जे में लेकर गहनता से पूछताछ की गई। पूछताछ पर शुरु से ही पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किये।
इस तरह खुला राज
दोनो पिता पुत्र ने बताया कि घटना दिनाक 13-14 अक्टूबर 2024 की दरम्यानी रात को इनके घर में शराब एवं मुर्गा की दावत रखी गई। जिसमे अन्य कई रिस्तेदार भी सुनील के घर में गौजूद थे। खना खाने के दौरान ही मृतक सुरेन्द्र भुमिया और इकलौते साले सुनील भुमिया के बीच किसी बात को लेकर बाद विवाद मारपीट हो गई थी। जिसमे सुरेन्द्र भूमिया ने सुनील को कुछ अपशब्द कहे। सुनील ने काफी बेइज्जती महसूस किया व सुरेन्द्र की हत्या करने की योजना अपने पिता पूरन भूमिया के साथ बना लिया। योजनानुसार तीनो रात्रि करीब 02 बजे दशहरा जुलुस व रामलीला देखने के बहाने दोबारा रीठी बाजार आये, उसी दौरान दोनो साले व ससुर ने सुरेन्द्र को निर्जन एवं अंधेरे स्थान हनुमान तलैया के पास स्थित कचरा घर के पीछे ले गये जहाँ मौका पाकर सुनील ने पास में ही पड़े भारी पत्थर को उठाकर दो बार मृतक सुरेन्द्र के सिर में पटक दिया, जिससे मौके पर ही सुरेन्द्र की मृत्यु हो गई।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
मामले के खुलासे एवं आरोपियों की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी रीठी निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा, उनि० विनोद पटेल, आर० पी० रावत, सउनि. दिनेश सिह, चूडामणि पांडेय, सुशील प्रजापति, प्र.आर. भोले शंकर, भोलाराम गुप्ता, अजय मेहरा, लालबहादुर, ओमशंकर शुक्ला, अमर बेन, आर० नितेश दुबे, ज्ञानेंद्र, समशेर, शहंशाह, विजय, अमन एवं चालक जफर खान तथा ग्राम रक्षा समिति सदस्य प्रभाकर दुबे, ब्रजेश वाल्मिक की सराहनीय भूमिका रही।

Recent Post

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित