?बड़ी खबर?
क्रिकेट खेलते-खेलते युवक को आया अटैक, अस्पताल लेकर पहुँचे दोस्त, डाक्टरों ने किया मृत घोषित, कटनी के रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र की घटना, पढ़े क्या है मामला

कटनी। साइलेंट अटैक के कई मामले इन दिनों चर्चा में आते हैं। कटनी जिले के रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र में भी आज बेहद चौंकाने वाला कुछ इसी तरह का मामला सामने आया। दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा 24 साल का एक युवा खेलते समय अचानक अस्वस्थ हो गया। दोस्त जब उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना ने पूरे जिले में खलबली मचा दी है। क्रिकेट खेलते समय हुई युवक की मौत के बाद अस्पताल में भीड़ जमा हो गई।
सूत्रों के मुताबिक जिले के रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे पुल के पास दोस्तो के साथ क्रिकेट खेल रहें एक 24 वर्षीय युवक दिव्य गुप्ता की खेलते समय अचानक तबियत बिगड़ गई। सीने में अचानक दर्द होने के कारण उसने साथ खेल रहे दोस्तो से तबियत ठीक नही होने की बात कही। कुछ देर ग्राउंड के बाहर आराम करने बैठा मगर ग्राउंड के बाहर दिव्य की तबियत और बिगड़ गई। इसी बीच ग्राउंड में मैच खेल रहें दोस्त भी दिव्य के पास पहुँचे और उसकी तबियत को देखते हुए नजदीक एक क्लिनिक में दिव्य को लेकर गए। जहाँ डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल ले जाने को कहा। जब आनन-फानन में दिव्य को जिला अस्पताल लाया गया वहां डाक्टरों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव को जिला अस्पताल पोस्टमॉर्टम ग्रह ले जाया गया। वही पुलिस ने घटना को जांच में लिया है। हैरान कर देने वाली इस घटना के बाद शासकीय जिला अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई।