?अपहरण कांड?
स्कूल से बाहर निकलते ही 9 साल की बच्ची का हुआ अपहरण, अपहरण कर्ता की तलाश में जुटी दो जिलों की पुलिस, बरही पुलिस की सक्रियता से हाथ आय अपहरणकर्ता
कटनी। उमरिया जिले के चंदिया थानाक्षेत्र से एक 9 वर्षीय बच्ची का स्कूल से निकलते ही बाइक सवार युवक ने अपहरण कर लिया। मासूम बच्ची के अपहरण के सनसनीखेज मामले में बरही पुलिस के सहयोग से उमरिया पुलिस ने अपहरण करने वाले आरोपी माँ-बेटे को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अपहरण कर्ता की तलाश घटनाक्रम के बाद से ही उमरिया और कटनी जिले की पुलिस कर रही थी।
आपको बता दें कि 9 वर्षीय बच्ची के अपहरण के इस सनसनीखेज मामले में आरोपी को पकड़ने उमरिया से डीआईजी सविता सुहाने, एएसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया पुलिस अमले के साथ बरही पहुंचे थे। बरही टीआई शैलेन्द्र सिंह यादव और बरही पुलिस के साथ उमरिया जिले की पुलिस ने आरोपी चंद्रशेखर पिता त्रिभुवन प्रताप कुशवाहा 32 वर्ष को थानाक्षेत्र के ग्राम गडौहा रेलवे क्रासिंग के पास दबिश देकर दबोच लिया। आरोपी की माँ को भी पुलिस साथ लेकर रवाना हो गई। आरोपी को पडकने में बरही के थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव, हवलदार अजय पाठक, आरक्षक अवधेश सिंह की अहम भूमिका रही।
घटनाक्रम के बारे में उमरिया डीआईजी सविता सुहाने ने बताया कि बीती शाम करीब 4 बजे स्कूल से निकलने के बाद 9 साल की बच्ची का अपहरण उमरिया जिले के चंदिया थाना क्षेत्र से हुआ था। अपह्त बच्ची क्षेत्र के बांका-बरही की रहने वाली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस चप्पे-चप्पे पर आरोपी की तलाश कर रही थी। शनिवार सुबह अपह्त बालिका बस से अपने घर पहुँच गई, जिससे पूछताछ में उसने बताया कि बरही थानाक्षेत्र के करौदी निवासी चंद्रशेखर और उसकी मां ने उसे बस में बैठा दिया था। दरअसल आरोपी की जमीन अपह्त बच्ची के पड़ोस में थी, जिसे आरोपी बेच चुका था, न जाने किस वजह से उसने बच्ची का अपहरण किया और मामला तूल पकड़ने पर उसे बस में बैठाकर रवाना कर दिया। बहरहाल पूछताछ के उपरांत ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो पाएगा।