☀️खास खबर☀️                                    अपराध करने के लिए रखता था कार, राहुल बिहारी गैंग के पास से मिली कार उसी के रिश्तेदार की?, रेलवे कर्मचारी रिश्तेदार के नाम पर दर्ज है कार

कटनी। शहर में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देकर आतंक फैलाने वाले राहुल बिहारी गैंग को कटनी पुलिस के द्वारा गत दिवस डकैती की योजना बनाते हुए एक लग्जरी कार के साथ पकड़ा गया। राहुल बिहारी एवं उसके साथी जिस कार में बैठकर डकैती डालने जा रहे थे वह सफेद रंग की कार उसी के एक रिश्तेदार की बताई जाती है। कहा तो यह भी जा रहा है कि जब से कार खरीदी गई है तब से कार को राहुल बिहारी ही इस्तेमाल कर रहा है और उसके द्वारा इसी कार के जरिए कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया। सूत्रों का कहना है की जिस सफेद रंग की स्विफ्ट कार से राहुल बिहारी और उसके साथियों को गिरफ्तार किया गया वह उसके एक रिश्तेदार की है। रिश्ते में भाई लगने वाले युवक के नाम पर ही कार क्रमांक Mp 21 ZB 6452 दर्ज है। कार का चेचिस नंबर MBHCZCB3SPFC70669 एवं इंजन नंबर K12NP1453966 बताया जा रहा है। कहा जाता है की राहुल के रिश्ते में भाई लगने वाले रेलवे कर्मचारी युवक ने कार खरीदी और उसे राहुल को दे दिया। राहुल और उसकी गैंग के द्वारा अपराध करने और यहां वहां आने जाने के लिए इसी कार का इस्तेमाल किया जाता था। कार का आरटीओ में रजिस्ट्रेशन तो करवाया गया लेकिन कभी भी नंबर प्लेट नहीं डलवाई गई। जिसके कारण बिना नंबर की सफेद रंग की यह कार लेकर राहुल और उसके साथ ही आराम से अपनी गतिविधियां संचालित करते रहते थे।
इनका कहना है
इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने कहा कि अभी कर के संबंध में कोई विशेष जानकारी हासिल नहीं हो सकी है कर के विषय में जांच कराई जा रही है। जांच में सारी बातें सामने आ जाएगी।

Recent Post

????गड़बड़झाला???? जिस जमीन पर मेरा और मेरे परिवार का हक उसपर अवैध कारोबारी की नजर, कमिश्नर कोर्ट के आदेश भी नहीं मानता कब्जेदार, मेरी जमीन वापस दिलाओ सरकार, मामला माधव नगर के सीट क्रमांक 8 के प्लाट नंबर 292 का