☀️बड़ी खबर☀️ नहर खुदाई में मिला हीरा, इंजीनियर रातों-रात हीरा लेकर हो गया चंपत, विजयराघवगढ़ के ग्राम पड़खुरी के खिरवा हार की घटना, ग्रामीणों में चर्चा

☀️बड़ी खबर☀️

नहर खुदाई में मिला हीरा, इंजीनियर रातों-रात हीरा लेकर हो गया चंपत, विजयराघवगढ़ के ग्राम पड़खुरी के खिरवा हार की घटना, ग्रामीणों में चर्चा

Oplus_131072

कटनी। जिले के विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र पड़खुरी में लगभग पांच दिन पूर्व नहर खुदाई के दौरान हीरा मिलने की खबर खासी चर्चा में है। ग्रामीणों के बीच चल रही चर्चा के मुताबिक नहर खुदाई के दौरान बड़े कंचे के आकार से कुछ बड़ा एक हीरा मिला। जिसे नहर खुदाई के कार्य में लगे इंजीनियर ने देख लिया और बाद में उसे पास के ही एक ग्रामीण के घर पर ले जाकर धोया। धोने के बाद उसने जब हीरानुमा दिखने वाले पत्थर को कांच के सामने रखा तो कांच चकनाचूर हो गया। ग्रामीण तो यह भी बताते हैं कि हीरे जैसे दिखने वाले पत्थर को चुपचाप इंजीनियर ने अपने पास रख लिया और जिसके घर पर उसने हीरे की जांच पड़ताल की उसे भी हिस्सा देने की बात कहते हुए चुप रहने की हिदायत दी। उसी रात इंजीनियर अचानक रफूचक्कर हो गया। ग्रामीण बताते हैं कि उस दिन के बाद से आज तक इंजीनियर का कोई पता नहीं, उसका मोबाइल भी बंद है। ग्रामीणों का तो यह भी कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी संबंधित थाने में भी दी लेकिन उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया गया।

 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 5 दिन पहले जिस जगह पर नहर की खुदाई चल रही थी वहां पर 200 साल पहले एक बस्ती हुआ करती थी। खुदाई के दौरान इंजीनियर जमीन की नाप जोक यंत्र के जरिए कर रहा था। नाप जोक करते समय इंजीनियर की नजर खुदाई के दौरान निकले एक चमकीले पत्थर पर पड़ी, जिसे उठाकर इंजीनियर तुरंत वहां से एक ग्रामीण के घर चला गया। ग्रामीण के घर पर इंजीनियर ने चमकीले पत्थर को धोया और फिर शीशे के सामने रखकर उसे परखा। शीशे के सामने रखते ही चमकीले पत्थर के प्रभाव के कारण शीशा चकनाचूर हो गया। जिस समय यह घटना हुई उस समय ग्रामीण भी मौजूद था। बताया जाता है की इंजीनियर ने उक्त ग्रामीण को हिस्सा देने का आश्वासन दिया और फिर हीरा लेकर वहां से चला गया। उसी रात इंजीनियर अचानक से गायब हो गया। इसके बाद आज तक उसका मोबाइल बंद है और वह कहां है किसी को कोई खबर नहीं।

☀️बड़ी खबर☀️
नहर खुदाई में मिला हीरा, इंजीनियर रातों-रात हीरा लेकर हो गया चंपत, विजयराघवगढ़ के ग्राम पड़खुरी के खिरवा हार की घटना, ग्रामीणों में चर्चा

कटनी। जिले के विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र पड़खुरी में लगभग पांच दिन पूर्व नहर खुदाई के दौरान हीरा मिलने की खबर खासी चर्चा में है। ग्रामीणों के बीच चल रही चर्चा के मुताबिक नहर खुदाई के दौरान बड़े कंचे के आकार से कुछ बड़ा एक हीरा मिला। जिसे नहर खुदाई के कार्य में लगे इंजीनियर ने देख लिया और बाद में उसे पास के ही एक ग्रामीण के घर पर ले जाकर धोया। धोने के बाद उसने जब हीरानुमा दिखने वाले पत्थर को कांच के सामने रखा तो कांच चकनाचूर हो गया। ग्रामीण तो यह भी बताते हैं कि हीरे जैसे दिखने वाले पत्थर को चुपचाप इंजीनियर ने अपने पास रख लिया और जिसके घर पर उसने हीरे की जांच पड़ताल की उसे भी हिस्सा देने की बात कहते हुए चुप रहने की हिदायत दी। उसी रात इंजीनियर अचानक रफूचक्कर हो गया। ग्रामीण बताते हैं कि उस दिन के बाद से आज तक इंजीनियर का कोई पता नहीं, उसका मोबाइल भी बंद है। ग्रामीणों का तो यह भी कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी संबंधित थाने में भी दी लेकिन उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया गया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 5 दिन पहले जिस जगह पर नहर की खुदाई चल रही थी वहां पर 200 साल पहले एक बस्ती हुआ करती थी। खुदाई के दौरान इंजीनियर जमीन की नाप जोक यंत्र के जरिए कर रहा था। नाप जोक करते समय इंजीनियर की नजर खुदाई के दौरान निकले एक चमकीले पत्थर पर पड़ी, जिसे उठाकर इंजीनियर तुरंत वहां से एक ग्रामीण के घर चला गया। ग्रामीण के घर पर इंजीनियर ने चमकीले पत्थर को धोया और फिर शीशे के सामने रखकर उसे परखा। शीशे के सामने रखते ही चमकीले पत्थर के प्रभाव के कारण शीशा चकनाचूर हो गया। जिस समय यह घटना हुई उस समय ग्रामीण भी मौजूद था। बताया जाता है की इंजीनियर ने उक्त ग्रामीण को हिस्सा देने का आश्वासन दिया और फिर हीरा लेकर वहां से चला गया। उसी रात इंजीनियर अचानक से गायब हो गया। इसके बाद आज तक उसका मोबाइल बंद है और वह कहां है किसी को कोई खबर नहीं।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

996 परीक्षार्थियों ने दी पीएससी की परीक्षा, गर्ल्स कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, उत्कृष्ट विद्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई परीक्षा, सीएसपी और थाना प्रभारी ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा