☀️रौशन हुई दिवाली☀️ दीपावली के पहले धनतेरस पर आई.एच.एस.डी.पी. योजना के 20 हितग्राहियों को सौंपी ख़ुशियों की चाबी, महापौर प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने सभी लाभार्थियों को दी शुभकामनाएँ

☀️रौशन हुई दिवाली☀️

दीपावली के पहले धनतेरस पर आई.एच.एस.डी.पी. योजना के 20 हितग्राहियों को सौंपी ख़ुशियों की चाबी, महापौर प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने सभी लाभार्थियों को दी शुभकामनाएँ

कटनी। आज 29 अक्टूबर को आईएचएसडीपी आवास योजनांतर्गत 20 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। महापौर प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक एवं एमआईसी सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति में दीपावली के इस ख़ास अवसर पर 20 हितग्राहियों को ख़ुशियों की चाबी देते हुए इन्द्रानगर, प्रेमनगर, अमकुही एवं अमीरगंज क्षेत्र में भवन आवंटन किए गये है।

Oplus_131072

इस अवसर पर महापौर सूरी ने शासन की इस योजना का महत्व बताते हुए सभी हितग्राहियों के सपने पूरे होने पर ख़ुशियों की इस ख़ास धनतेरस एवं दीपावली की शुभकामनाएँ दी।इस दौरान एमआईसी सदस्य बीना बैनर्जी,डॉ रमेश सोनी, सुभाष साहू ,शशिकांत तिवारी,पार्षद शकुंतला सोनी,प्र कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा,प्र सहा यंत्री सुनील सिंह,उपयंत्री अश्वनी पांडेय ,प्र कार्यालय अधीक्षक नागेंद्र पटेल सहित निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

☀️रौशन हुई दिवाली☀️
दीपावली के पहले धनतेरस पर आई.एच.एस.डी.पी. योजना के 20 हितग्राहियों को सौंपी ख़ुशियों की चाबी, महापौर प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने सभी लाभार्थियों को दी शुभकामनाएँ

कटनी। आज 29 अक्टूबर को आईएचएसडीपी आवास योजनांतर्गत 20 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। महापौर प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक एवं एमआईसी सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति में दीपावली के इस ख़ास अवसर पर 20 हितग्राहियों को ख़ुशियों की चाबी देते हुए इन्द्रानगर, प्रेमनगर, अमकुही एवं अमीरगंज क्षेत्र में भवन आवंटन किए गये है। इस अवसर पर महापौर सूरी ने शासन की इस योजना का महत्व बताते हुए सभी हितग्राहियों के सपने पूरे होने पर ख़ुशियों की इस ख़ास धनतेरस एवं दीपावली की शुभकामनाएँ दी।इस दौरान एमआईसी सदस्य बीना बैनर्जी,डॉ रमेश सोनी, सुभाष साहू ,शशिकांत तिवारी,पार्षद शकुंतला सोनी,प्र कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा,प्र सहा यंत्री सुनील सिंह,उपयंत्री अश्वनी पांडेय ,प्र कार्यालय अधीक्षक नागेंद्र पटेल सहित निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

Recent Post

माधवनगर के बड़े बुकी तक पहुंच रही पुलिस की जांच, 20 हजार मासिक वेतन पर युवकों को रखा, लगवाते थे करोड़ों का IPL सट्टा, 8 में से 6आरोपी कटनी के, लाखों रुपये का हिसाब, बैंक खातों, मोबाइल, लैपटॉप बरामद

कटनी बना ठगों का गढ़, सोने की मोहरों का जाल बिछाकर की जा रही ठगी, अब मुरैना के व्यापारी को ट्रांसपोर्टर नगर बाइपास के समीप जंगल में बनाया शिकार, एक माह में एक बाद एक तीन वारदातों से खलबली, पुलिस खाली हाथ

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित