☀️मोर्चे में तैनात☀️
इंदौर जा रही बस में जब अचानक उठने लगा धुआं, यातायात पुलिस कर्मियों ने दिखाई तत्परता, यात्रियों को निकाला सुरक्षित बाहर, विवाह के परमिट पर बस चालक ले जा रहा था सवारी, बस जब्त

कटनी। सोमवार की देर शाम जगन्नाथ चौक पर उस समय अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब कटनी से इंदौर की तरफ जा रही एक लग्जरी बस से अचानक तेज धुआं उठने लगा। यात्रियों की चीख पुकार एवं बस से उठते धुएं को देख तत्काल चौराहे में तैनात यातायात कर्मी हालत को भांप गए। बिना समय गंवाए यातयात कर्मी बस के पास जा पहुंचे और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। जिस तरह यह घटना हुई अगर समय पर सक्रियता बरती न जाती और यात्रियों को बाहर न निकाला जाता तो कोई गंभीर घटना भी घटित हो सकती थी। घटना के बाद दस्तावेजों की जांच में पाया गया कि जिस बस से यात्रियों को ले जाया जा रहा था उसके पास वैधानिक परमिट ही नहीं था विवाह के परमिट पर वह सवारियों को लाने ले जाने का काम कर रहा था। यातायात विभाग के द्वारा बस को जप्त कर लिया गया है एवं अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक कटनी से इंदौर चलने वाली लोकसेवा ट्रेवल्स की लग्जरी एसी बस मे सोमवार रात्रि करीब सवा आठ बजे चांडक चौक ओवर ब्रिज पर ड्राइवर सीट क़े ऊपर लगे बोर्ड मे शार्ट सर्किट से आग लग गयी। न्यू लोक सेवा लग्जरी बस क्रमांक एम. पी. 09 डी डब्लू 0928 कटनी से इंदौर जा रही थी। ओवर ब्रिज के ऊपर अचानक बस से धुआँ उठने लगा, जिससे यात्रियों मे हड़कंप मच गया। मौके पर यातायात पुलिस ने पहुंचकर पहले यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। यातायात प्राभारी राहुल पांडेय द्वारा उच्चाधिकारियों को सूचित कर बस को जप्त करते हुए यातायात थाने में खड़ा करवाया गया है। यातायात पुलिस की शक्रियता से बड़ी अनहोनी टल गई। तब तक ब्रिज पर दोनो ओर वाहनों की कतार लग गई जिसे यातायात अमले ने एक एक कर निकाला और जाम क्लियर किया।
☀️मोर्चे में तैनात☀️
इंदौर जा रही बस में जब अचानक उठने लगा धुआं, यातायात पुलिस कर्मियों ने दिखाई तत्परता, यात्रियों को निकाला सुरक्षित बाहर, विवाह के परमिट पर बस चालक ले जा रहा था सवारी, बस जब्त
कटनी। सोमवार की देर शाम जगन्नाथ चौक पर उस समय अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब कटनी से इंदौर की तरफ जा रही एक लग्जरी बस से अचानक तेज धुआं उठने लगा। यात्रियों की चीख पुकार एवं बस से उठते धुएं को देख तत्काल चौराहे में तैनात यातायात कर्मी हालत को भांप गए। बिना समय गंवाए यातयात कर्मी बस के पास जा पहुंचे और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। जिस तरह यह घटना हुई अगर समय पर सक्रियता बरती न जाती और यात्रियों को बाहर न निकाला जाता तो कोई गंभीर घटना भी घटित हो सकती थी। घटना के बाद दस्तावेजों की जांच में पाया गया कि जिस बस से यात्रियों को ले जाया जा रहा था उसके पास वैधानिक परमिट ही नहीं था विवाह के परमिट पर वह सवारियों को लाने ले जाने का काम कर रहा था। यातायात विभाग के द्वारा बस को जप्त कर लिया गया है एवं अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक कटनी से इंदौर चलने वाली लोकसेवा ट्रेवल्स की लग्जरी एसी बस मे सोमवार रात्रि करीब सवा आठ बजे चांडक चौक ओवर ब्रिज पर ड्राइवर सीट क़े ऊपर लगे बोर्ड मे शार्ट सर्किट से आग लग गयी। न्यू लोक सेवा लग्जरी बस क्रमांक एम. पी. 09 डी डब्लू 0928 कटनी से इंदौर जा रही थी। ओवर ब्रिज के ऊपर अचानक बस से धुआँ उठने लगा, जिससे यात्रियों मे हड़कंप मच गया। मौके पर यातायात पुलिस ने पहुंचकर पहले यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। यातायात प्राभारी राहुल पांडेय द्वारा उच्चाधिकारियों को सूचित कर बस को जप्त करते हुए यातायात थाने में खड़ा करवाया गया है। यातायात पुलिस की शक्रियता से बड़ी अनहोनी टल गई। तब तक ब्रिज पर दोनो ओर वाहनों की कतार लग गई जिसे यातायात अमले ने एक एक कर निकाला और जाम क्लियर किया।